रामभक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि... द साबरमती रिपोर्ट देखने के बाद बोले सीएम योगी, फिल्म टैक्स फ्री करने का भी ऐलान
CM Yog: मुख्यमंत्री ने फिल्म `द साबरमती रिपोर्ट` देखी और इसे उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की. फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है. फिल्म की पूरी टीम को सीएम ने बधाई दी और हर भारतवासी से इसे देखने का अपील किया.
CM Yogi The Sabarmati Report: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के प्लासियो मॉल में बहुचर्चित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी. इसके बाद सीएम योगी ने इसे उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की. इस दौरान फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी.
मूवी देखने के बाद सीएम ने क्या कहा?
सीएम योगी ने कहा कि देश और सरकारों के खिलाफ षड्यंत्र करने वालों का पर्दाफाश करना जरूरी है. फिल्म की टीम ने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए गोधरा की सच्चाई को देश के सामने लाने का सराहनीय कार्य किया है. इस प्रकार के कोशिश देशवासियों को सत्य के करीब ले जाते हैं. फिल्म की कहानी 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में हुए गोधरा कांड पर आधारित है. इस घटना में मारे गए राम भक्तों को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम ने कहा कि यह फिल्म हर भारतवासी को सत्य से अवगत कराने का एक साहसिक कदम है.
फिल्म की स्टार कास्ट और टीम
'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म का निर्देशन रंजन चांडेल ने किया है. विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने लीड रोल निभाए हैं. फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं. 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रशंसा की है.
फिल्म देखने के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. अभिनेता विक्रांत मैसी और फिल्म यूनिट के सदस्य भी इस मौके पर उपस्थित थे.
UP Shikshamitra News: शिक्षामित्रों को सैलरी पर मिलेगी गुड न्यूज! कैबिनेट बैठक में हो सकता है ऐलान
UPPSC: RO ARO पेपर लीक के आरोपियों ने उगले राज, बताया कुछ घंटे में आ गए खाते में करोड़ों रुपये