UP Politics: लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी को यूपी में झटका लगा तो वहीं I.N.D.I.A.को अपनी जड़ मजबूत करने की उम्मीद जाग गई. अब यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिसके चलते यूपी की राजनीति गरमाई हुई है. एक तरफ दिल्ली में ताबड़तोड़ बैठकें हो रही हैं. तो दूसरी तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक्शन मुड में हैं और इन सीटों पर जीत के लिए तैयारियां कर रहे हैं. जिसके चलते आज यानी बुधवार को सीएम ने 10 सीट पर होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव  को लेकर मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर अहम बैठक बुलाई है, जहां वह मंत्रियों से चुनाव की तैयारियों को लेकर फीडबैक लेंगे. सूत्रों की मानें तो इस बार सिफारिश से टिकट नहीं दिया जाएगा, बल्कि जिताऊ प्रत्याशी ही उतारे जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपचुनाव में मंत्रियों की ड्यूटी
इससे पहले 30 जून को एक बैठक हुई थी. जिसमें सीएम योगी ने 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई थी. हाल ही में अपने 15 मंत्रियों को बुलाकर सीएम योगी ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर एक टीम बनाई थी. इसमें दो-दो  मंत्रियों को सभी 10 विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन और जमीनी हालात की रिपोर्ट सीधे सीएम को देने के निर्देश दिए गए थे.


कहां से किसे मिली जिम्मेदारी?
मीरापुर से प्रभारी मंत्री (कैबिनेट) अनिल कुमार और प्रभारी (राज्यमंत्री) सोमेंद्र तोमर, के.पी. मलिक को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं कुंदरकी से धर्मपाल सिंह, जे.पी.एस. राठौर, जसवंत सैनी और गुलाब देवी को जिम्मेदारी मिली है. गाजियाबाद से सुनील शर्मा, बृजेश सिंह, कपिलदेव अग्रवाल और खैर (एससी) लक्ष्मीनारायण चौधरी और संदीप सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है. करहल से बीजेपी ने जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय और अजीत पाल सिंह को ड्यूटी दी है. शीशामऊ से सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल और फूलपुर से राकेश सचान, दयाशंकर सिंह, मिल्कीपुर (एससी) से सूर्यप्रताप शाही, मयंकेश्वर सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्मा को जिम्मेदारी मिली है. कटेहरी से स्वतंत्रदेव सिंह, संजय निषाद और दयाशंकर मिश्र को ड्यूटी पर लगाया है. मझवां से अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल और रामकेश निषाद को जिम्मेदारी सौंपी है. सभी को 11 बजे सीएम ने बुलाया था.


किसके पास कितनी सीटें?
आपको बता दें, जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. उनमें से 5 सीट समाजवादी पार्टी के कब्जे में थी. बाकी की 5 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास 3, निषाद पार्टी और आरएलडी के पास एक-एक सीट थी. जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनके नाम करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ है. 


BSP और कांग्रेस लड़ेगी उपचुनाव?
विधानसभा उपचुनाव लड़ने का ऐलान हाल ही में बीएसपी ने भी किया था. अगर ऐसा हुआ तो ये पहला मौका होगा. जब मायावती की पार्टी उपचुनाव में अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेंगी. पहले उपचुनाव से बीएसपी खुद को हमेशा दूर रखती थी. अगर कांग्रेस की बात करें तो 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी ने पिछले चुनावों से बेहतर प्रदर्शन किया है. जिसके आधार पर कांग्रेस यूपी विधानसभा उपचुनाव में 2 से 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है. हालांकि, इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है.


यह भी पढ़े: UP Politics: उपचुनाव को लेकर एक्शन में अखिलेश, अयोध्या से सीसामऊ तक विधानसभा प्रत्याशी तय, PDA में BJP को फंसाने का प्लान