लखनऊ: पूरे देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. यूपी में भी कोरोना की नई लहर ने विकराल रूप ले लिया है. रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 30,317 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 303 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि शुक्रवार को यूपी में 34,626 केस आए थे, जबकि 332 लोगों ने दम तोड़ दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक हो चुके इतने टेस्ट 
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 38,826 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 2,66,326 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक प्रदेश में 4,10,64,661 टेस्ट किए जा चुके हैं. 


इतने लोगों को लग चुकी वैक्सीन 
इस दौरान अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कुल 1,02,64,986 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. जिसमें से 23,22,998 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है. 


आज से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू 
1 मई यानी आज से प्रदेश में वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू हो गया है. इसके तहत पहले चरण में लखनऊ समेत केवल 7 जिलों में 18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगेगी. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी सरकारी अस्पतालों में 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में वैक्सीन देने का ऐलान किया था. हालांकि, सरकार ने अपील की थी कि जो लोग सक्षम हैं और टीके की कीमत चुका सकते हैं, वह निजी अस्पतालों में जाकर टीका लगवा लें. 


WATCH LIVE TV