लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर खत्म होने की ओर है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. सोमवार को सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 120  नए मामले आये हैं, जबकि 195 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने लोगों की हुई मृत्यु 
बीते 24 घंटे में संक्रमित मरीजों में 3 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है. इसी अवधि में प्रदेश में 02 लाख 28 हजार 444 कोविड टेस्ट किए गए. प्रदेश में अब तक कुल 05 करोड़ 91 लाख 3 हजार 444 सैंपल के टेस्ट हो चुके हैं. बता दें कि इस समय प्रदेश में टोटल 2181 एक्टिव केस हैं. इनमें से 1500 लोग होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में ओवर ऑल पॉजिटिवटी रेट 2.89 प्रतिशत है. 


ये भी देखें- Viral Video: शख्स ने सपना चौधरी के गाने पर किया जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन देख आप भी हो जाएंगे फैन


किसे जिले में कितने मामले
बीते 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 17 नए मरीज मिले हैं. वहीं, मेरठ में 3, कानपुर में 2, वाराणसी में 2 और प्रयागराज में 16 नए केस मिले हैं. सभी जिलों की स्थिति नीचे दी गई. देखें-