Diwali 2024 Holidays: दिवाली हिंदूओं समेत पूरे भारत का सबसे बड़ा त्योहार है. दिवाली के पर्व पर मिलने वाली छुट्टियों को लेकर बच्चे बेहद खुश रहते हैं. दिवाली का पर्व आ चुका है और जल्द ही स्कूली छात्रों के लिए दिवाली की छुटि्टयां शुरू हाने वाली हैं. सभी राज्य अलग-अलग छुट्टियां निर्धारित करते हैं. यहां पर हम आपको उत्तर प्रदेश में दिवाली पर मिलने वाली सरकारी छुटि्टयों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में दिवाली की छुट्टियां
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की ओर से जारी आदेश में 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी घोषित की गई है. इसके बाद 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा. ज्यादातर स्कूलों में दिवाली के अवसर पर चार दिन छुट्टी रहती है.
 
अमावस्या की शुरुआत
इस साल दीवाली किस दिन मनाई जाएगी, ये कंफर्म हो गया है. धर्म के जानकारों का कहना है कि दीपावली प्रदोषव्यापिनी अमावस्या में मनाई जाती है. 31 अक्टूबर को अमावस्या शुरू हो रही है और इस दिन सूर्यास्त के साथ ही प्रदोष काल हो रहा है, जो एक नवंबर को शाम 6:16 बजे तक है. 31 अक्टूबर को दोपहर 3:52 बजे से अमावस्या की शुरुआत होगी और इसका समापन 1 नवंबर को शाम 5:45 बजे होगा. ज्योतिष जानकारों का कहना है कि 1 नवंबर की रात अमावस्या की रात नहीं है, जबकि हर साल दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या को दीवाली मनाने का विधान है, इसलिए ये त्योहार 31 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा. 


स्टूडेंट्स के लिए लंबा वीकेंड
अब तक दिवाली की छुट्टी एक नवंबर के लिए निर्धारित थी, लेकिन अब दिवाली की सरकारी छुट्टी 31 अक्टूबर को होगी. यूपी में योगी सरकार द्वारा जारी आदेश में 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी है. यूपी के स्कूल इन चार दिनों में बंद रहेंगे. एक नवंबर को शुक्रवार है, तो इस दिन भी स्कूलों में स्टूडेंट्स नाममात्र की ही रहेंगे.  एक नवंबर के संबंध में योगी सरकार जल्द ही कोई फैसला ले सकती है और अगर छुट्टी डिक्लेयर होती है, तो यह स्टूडेंट्स के लिए लॉन्ग वीकेंड बन जाएगा.


रामनगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव 
योगी सरकार हर साल दीपावली पर रामनगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाती है, जिसके लिए कई महीनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती है. इस बार नया विश्व रिकॉर्ड बनने वाला है, जिसके तहत 55 घाटों में 28 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि पिछली बार 22 लाख 23 हजार दीपक जलाए गए थे.


यह भी पड़ें : UP News: धनतेरस-दिवाली से देव दीपावली तक यूपी में मिलेगी 24 घंटे बिजली, सीएम योगी ने दिया ऑर्डर


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!