लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 107 सरकारी अस्पतालों में अब सीसीटीवी कैमरे की सुविधा मुहैया होगी. फिलहाल इन कैमरों को लगा दिया गया है जिसकी निगरानी स्वास्थ्य महानिदेशालय में की जाएगी.  इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर एंड कंट्रोल रूम से इन कैमरों की निगरानी की जानी है. मरीज को डॉक्टर समय पर देख पा रहे हैं या नहीं, दवा काउंटर संबंधी अलग अलग तरह की जांच समय पर की जा रही है या नहीं ऐसी सभी बातों की निगरानी इन कैमरों के जरिए की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुविधा का शुभारंभ 
यदि निगरानी के दौरान गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित अस्पताल के अधिकारी को सतर्क किया जाएगा. आज यानी 24 अगस्त, गुरुवार को इस सुविधा का शुभारंभ किया जाना है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इसका शुभारंभ करेंगे. इन अस्पतालों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की विशेष बात ये है कि इनमें वायस रिकार्डर भी लगे होंगे. ऐसे में डॉक्टर और मरीज दोनों की वॉयस को रिकॉर्ड किया जा सकेगा. एक-दूसरे से साथ अगर कोई अभद्रता करता है या फिर गलत तरह के शब्द का उच्चारण करता है तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी. 


तीन चरण
तीन चरण में हेल्थ आनलाइन पैरामीटर इवैल्यूएशन (होप) लागू किया जाना है जिसके पहले चरण में सीसीटीवी कैमरे 107 अस्पतालों में ओपीडी व इमरजेंसी सहित हर जरूरी जगहों पर लगाए गए हैं. बड़े अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की संख्या 70 तक भी है. वहीं सभी अस्पतालों का डाटा आनलाइन ही उपलब्ध हो पाए इस पर काम किया जाएगा जोकि दूसरे चरण में आता है. किसी अस्पताल में बेड कितने हैं और कौन सी दवाइयां हैं जैसी जानकारियां  आनलाइन ही मिल पाएंगी. तीसरे चरण की बात करें तो मरीज अपनी परेशानी या सेहत संबंधी शिकायत का सामाधान हेल्पलाइन नंबर के जरिए कंट्रोल रूम के माध्यम से कर पाएगा. 


और पढ़ें- Noida News: नोएडा से कर पाएंगे प्रयागराज और अयोध्या की सीधी यात्रा, ट्रेन से भी कम है किराया


और पढ़ें- UP News: नि:शुल्क राशन लेने वालों के साथ नहीं हो पाएगा खेल, योगी सरकार के एक फैसले ने कोटा दुकानदारों की चालाकी में लगाई सेंध 


Watch: AMU के मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही, मरीजों के खाने में तैरते दिखे कीड़े, देखकर आ जाएगी उल्टी