यूपी में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई, UP Board की ये शर्तें पूरी न करने वाले विद्यालयों पर FIR
UP News: यूपी में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों (Unrecognized Schools) के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसे विद्यालयों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज होगी.
लखनऊ: सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इस दिशा में लगातार कदम भी उठा रही है. बीते कुछ समय पहले सरकार ने बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों (Unrecognized Schools) के खिलाफ कार्रवाई भी की थी. अब सराकार ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर रही है जो कार्रवाई के बाद भी संचालित हो रहे हैं. ऐसे स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. शासन की ओर इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. सभी जिलों के जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं.
स्कूलों को चिन्हित कर होगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में ऐसे स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जो नियमों के विरूद्ध चलाए जा रह हैं. ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनके खिलाफ मान्यता प्राप्त न होने के चलते पूर्व में कार्रवाई हो चुकी है. साथ ही ऐसे विद्यालयों को भी चिन्हित किया जाएगा जो बिना किसी मान्यता के संचालित हो रहे हैं. बताया जा रहा है इस कार्य में शिक्षक संगठन की भी मदद ली जाएगी, क्योंकि इस अभियान में शिक्षक संगठन महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकते हैं. इससे पहले भी यह संगठन ऐसे मुद्दों पर शासन की मदद कर चुका है.
अधिकारियों को ऐसे स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है, जो बिना मान्यता के चल रहे हैं. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि जिले में कोई भी स्कूल बिना मान्यता के संचालित न हो. इसमें जिले के दूरस्थ इलाकों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. इन विद्यालयों के प्रिंसिपल और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. आदेश में कहा गया है कि अधिकारी शिक्षक संगठन और आपसी सामंजस्य से यह सुनिश्चित करें कि जिले में बिना मान्यता प्राप्त कोई भी स्कूल संचालित न हो. अवैध रूप से संचालित हर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
हरदोई में थानेदार और मोर की दोस्ती का वीडियो वायरल, जमीन पर बैठकर रोज खिलाते हैं नमकीन बिस्किट, देखें Video