Lucknow News: यूपी में बिछेगा 700 से ज्यादा पुलों का जाल, जानें गोरखपुर से गोंडा तक किस जिले को मिलेंगे कितने ब्रिज
Lucknow HIndi News: सीएम ने राज्य में 781 लघु सेतुओं के निर्माण की घोषणा की है, जिससे लोगों की आवाजाही को सुगम बनाया जा सके और क्षेत्रीय विकास को गति देने में महत्वपूर्ण साबित होगी. लखनऊ जोन में सबसे अधिक 82 सेतुएं बनेंगी.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न जिलों में यातायात को और बेहतर बनाने के लिए 781 लघु सेतुओं के निर्माण की घोषणा की है. इन सेतुओं की कुल लागत 1,443 करोड़ रुपये होगी. इन पुलों की लंबाई 6 से 60 मीटर के बीच होगी और ये प्रमुख तौर पर छोटी नदियों, नहरों और नालों पर बनाए जाएंगे.लोक निर्माण विभाग ने बीते माह वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना तैयार की थी.
781 पुलों का निर्माण
लोक निर्माण विभाग ने इस परियोजना की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर इन पुलों के निर्माण की जरूरतों का आकलन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद, विभाग ने नए सिरे से 781 पुलों का निर्माण तय किया है.
सर्वाधिक पुल लखनऊ जोन में
लखनऊ जोन में सबसे अधिक 82 लघु सेतुओं का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, अयोध्या जोन में 66, गोरखपुर जोन में 64, प्रयागराज जोन में 59 और गोंडा जोन में 57 लघु सेतुओं का निर्माण किया जाएगा।
739 करोड़ की बचत
मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद, पहले प्रस्तावित 1,517 पुलों की योजना में बदलाव किया गया. 739 करोड़ रुपये की लागत वाले 736 पुलों को निर्माण से बाहर कर दिया गया, क्योंकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इनकी आवश्यकता नहीं बताई थी. यह पहल राज्य में यातायात की सुगमता को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय विकास को गति देने में महत्वपूर्ण साबित होगी.
इसे भी पढे़: Lucknow News: डॉक्टर ने नर्स को जड़ा थप्पड़, लखनऊ के बड़े अस्पताल में फिर दे दनादन चले लात-घूंसे
इसे भी पढे़: लखनऊ-गाजियाबाद समेत 5 जिलों के DM बनेंगे सचिव, नए साल में 115 IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!