UP News: प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं यूपी के ये स्कूल, हर जिले में खुलेंगे, प्राइमरी से 12वीं तक एजुकेशन फ्री
CM Model Composite School: यूपी सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने में पूरी कोशिश कर रही है. जिसके लिए मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय खोलने की प्लान बना रही है. आइए जानते है पहले चरण में किन-किन जिलों में इस विद्यालय का निर्माण होगा.
UP Composite School News: योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी के हर जिले में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय खोलने की योजना बनाई है, जहां प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. इस योजना को अगले साल तीन चरणों में लागू किया जाएगा. पहले चरण में 27 जिलों में इन विद्यालयों का निर्माण होगा, जिनमें 1500 विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा दी जाएगी.
प्रदेश सरकार ने पहले चरण में इन स्कूलों के निर्माण के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. नए विद्यालयों में छात्रों को कान्वेंट स्कूलों जैसा माहौल दिया जाएगा, ताकि वे हीन भावना से मुक्त होकर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें.
प्रस्तावित 27 जिलों में पहले चरण में इन विद्यालयों के निर्माण के लिए डीपीआर भी मंजूर हो चुका है. इसमें मैनपुरी, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, अम्बेडकरनगर, औरैय्या, बलिया, हमीरपुर, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, चित्रकूट, अमेठी, अमरोहा, बिजनौर, बुलन्दशहर, हरदोई, महाराजगंज, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, जालौन, ललितपुर, श्रावस्ती, बागपत, इटावा, हापुड़, और कुशीनगर जैसे जिले शामिल हैं.
इसे भी पढे़ं: UP News: टैक्स वसूली में निकले फिसड्डी, नोएडा-गाजियाबाद से कानपुर तक 14 अफसरों पर गिरी गाज, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !