Chhath Puja: छठ पूजा के लिए यूपी सरकार ने बसों का बेड़ा उतारा, पूर्वांचल के शहरों को चलेंगी बसें
Chhath Puja 2024: छठ पर्व के अवसर पर यूपी सरकार ने पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के लिए 120 अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया है. लखनऊ से चलने वाली ये बसें यात्रियों को कई जिलों तक सुलभ यात्रा की सुविधा देंगी. रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं. प्रदेश सरकार की यह पहल यात्रियों को छठ पर्व पर अपने घरों तक पहुंचाने में बड़ी सहूलियत प्रदान करेगी.
Chhath Puja 2024: छठ पर्व पर अपने घरों को लौटने वाले यात्रियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं. लखनऊ से पूर्वांचल के 13 जिलों के लिए 120 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. ये बसें लखनऊ के आलमबाग, चारबाग, अवध और कैसरबाग बस स्टेशनों से चलेंगी. यूपी रोडवेज की इस पहल का उद्देश्य यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए छठ पर्व के दौरान उन्हें सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा प्रदान करना है.
लखनऊ से 14 जिलों के लिए बस सेवाएं
क्षेत्रीय प्रबंधक आर के त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ से मऊ, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, बनारस, प्रयागराज, देवरिया, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, कुशीनगर सहित कई जिलों के लिए एसी और साधारण बसों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. यात्री UPSRTC की वेबसाइट पर जाकर तत्काल बुकिंग कर सकते हैं.
छठ पर्व के लिए रेलवे ने बढ़ाए पूजा स्पेशल ट्रेनों के फेरे
रेलवे ने भी छठ पर्व पर ट्रेनों में संभावित भीड़ को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. इनमें गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 14, 18 नवंबर को गोरखपुर से और 16, 20 नवंबर को बांद्रा से अतिरिक्त फेरे लगाएगी. मुंबई, दिल्ली, पुणे से पूर्वांचल के लिए अन्य ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं. यात्री अपनी सुविधा के लिए रेलवे के 139 नंबर पर संपर्क कर विशेष ट्रेनों के आवागमन के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
स्पेशल ट्रेनों में सीटें उपलब्ध
3 नवंबर को चलने वाली लखनऊ-छपरा (02270), 6 नवंबर को गोरखपुर-आनंद विहार (04043), 17 नवंबर को गोरखपुर-आनंद विहार (05023), 20 नवंबर को गोरखपुर-अमृतसर (05005), 16 नवंबर को गोरखपुर-महबूबनगर (05303), 7 नवंबर को मऊ-आनंद विहार (05301), 8 नवंबर को गोरखपुर-चंडीगढ़ (04517) जैसी कई विशेष ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों में बर्थ उपलब्ध हैं.
इसे भी पढे़: UP School News: यूपी में बंद हो जाएंगे 27 हजार प्राइमरी स्कूल? सरकार क्यों उठा रही इतना बड़ा कदम
इसे भी पढे़: Ghaziabad fire incident: गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में मकान में लगी भीषण आग, 10 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू