यूपी में 13 IAS अफसरों के तबादले, कानपुर से बुलंदशहर तक कई जिलों के CDO बदले
UP IAS Transfer List: यूपी में 13 IAS अफसरों के तबादले, कानपुर से बुलंदशहर तक कई जिलों के CDO बदले
UP IAS Transfer List: यूपी में 13 IAS अफसरों के तबादले किये गये है. इसमें कानपुर से बुलंदशहर तक कई जिलों के CDO बदले गए हैं. पूरी लिस्ट इस प्रकार है.
अनुपूर्णा गर्ग, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग, उत्तर प्रदेश शासन नियुक्त किया गया है.
अनीता यादव जो अभी उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण और संभागीय खाद्य नियंत्रक, आगरा के पद पर नियुक्त थी उनका नया कार्यभार प्रतिक्षारत है. एम० अरुन्मौली जो मुख्य विकास अधिकारी, गौण्डा के पद पर थी, उन्हें अब उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है.
एम० अरुन्मौली जो मुख्य विकास अधिकारी, गौण्डा के पद पर थी, उन्हें अब उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है.
आकांक्षा राणा, मुख्य विकास अधिकारी, अलीगढ़ और संभागीय खाद्य नियंत्रक अलीगढ़ के पद से अब विशेष कार्याधिकारी, कुंभ मेला प्राधिकरण के पद पर नियुक्त किया गया है.
राम्या आर, मुख्य विकास अधिकारी, बहराइच को विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद पर नियुक्त किया गया है.
मुकेश चंद्र संयुक्त प्रबंध निदेशक, उ.प्र सहकारी चीनी मिल्स संघ लि. लखनऊ को मुख्य विकास अधिकारी, बहराइच के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है.
अंकिता जैन, संयुक्त मजिस्ट्रेट, कुशीनगर को मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा के पद पर नियुक्त किया गया है.
नवनीत सेहारा, मुख्य विकास अधिकारी, प्रतापगढ़ को संयुक्त प्रबंध निदेशक, यूपी सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड, लखनऊ के पद पर नियुक्त किया गया है.
अरविंद सिंह को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया जा सकता है.
डॉ. दिव्या मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट, बुलंदशहर को मुख्य विकास अधिकारी प्रतापढ़ के पद पर नियुक्त किया गया है.
प्रखर कुमार सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट, कानपुर नगर को मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ नियुक्त किया गया है.
के० विजयेन्द्र पांडियन को उद्योग, आयुक्त एवं निदेशक, राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, और अन्य महत्वपूर्ण पदों में किसी एक पद पर नियुक्त किया जा सकता है उनका नाम अभी प्रतिक्षारत है.
मिनिस्ती एस० को सचिव वित्त विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद पर स्थानांतरित किया जा सकता है उनका नाम भी अभी प्रतिक्षारत है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!