UP Hindi News: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर शिकंजा कसा जा रहा है. प्रदेश के 31 डॉक्टरों ने बांड नियमों का उल्लंघन किया और ड्यूटी से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे. इन डॉक्टरों को पोस्टग्रेजुएट पढ़ाई के लिए बांड नियमों के तहत छूट दी गई थी, लेकिन उन्होंने शर्तों का पालन नहीं किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस पर सख्त नाराजगी जाहिर किया और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को सभी डॉक्टरों के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने और विभागीय कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं. 


उन्होंने बताया कि इन डॉक्टरों की तैनाती स्थल पर उपस्थिति न होने की स्थिति में सरकार द्वारा निर्धारित एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला जा सकता है. 


डॉक्टरों की लिस्ट 
कार्रवाई की जद में आने वाले डॉक्टरों में कुशीनगर, रायबरेली, मेरठ, शाहजहांपुर, देवरिया, लखीमपुर खीरी, गोंडा और अन्य जिलों के डॉक्टर शामिल हैं. इनमें डॉ. सत्य प्रकाश कुशवाहा, डॉ. रुपाली गुप्ता, डॉ. पवन कुमार सिंह, डॉ. अमित गोयल, और डॉ. शेखर श्रीवास्तव प्रमुख हैं. 


डिप्टी सीएम का सख्त संदेश 
डिप्टी सीएम ने साफ किया कि नियमों की अनदेखी और अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डॉक्टरों और कर्मचारियों को अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करना होगा. सरकार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.


इसे भी पढे़ं: Sugar Report: आंखों की पुतली एक मिनट में लगाएगी डायबिटीज का पता, यूपी की यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों का कमाल


यूपी के 15 लाख गरीब परिवारों की नए साल में बदलेगी तकदीर, आठ महीने चलेगा महा अभियान