Lucknow News: तीन अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. शुक्रवार को जुमा नमाज भी है. इसको देखते हुए आज लखनऊ समेत पूरे यूपी में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया गया है. हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की हत्या के विरोध में हो रहे प्रदर्शन और जुमे की नवाज के बाद होने वाले संभावित प्रदर्शन को लेकर यूपी में अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. मंदिर और मस्जिदों के बाहर पहरा बढ़ाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सतर्कता बढ़ी, सोशल मीडिया पर नजर
हमास चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद प्रदर्शन के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है.संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मस्जिदों के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. ड्रोन और सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए सुरक्षा कड़ी की गई है.


विरोध प्रदर्शन जारी
देश के कई हिस्सों में शिया समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन जारी हैं. यूपी के अमेठी, मुरादाबाद, कानपुर लखनऊ में प्रदर्शन जारी है. कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं. लखनऊ, मुरादाबाद और अमेठी में बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. अमेठी में तो बिना प्रशासन की परमिशन के ही मार्च निकाला गया. शिया समुदाय के लोगों ने इजरायल और अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगाए. अमेरिका, इजरायल समेत कई देश हिजबुल्लाह को आतंकी संगठन मानते हैं. 


जहरीली गैस की वजह से हुई मौत!
इजरायल की मीडिया का दावा कर रही है कि 27 सितंबर को हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हुई बमबारी में इजरायल की सेना ने जिन बमों का इस्तेमाल किया था, उनको बंकर-बस्टिंग कहा जाता है. दावा है कि हिजबुल्लाह चीफ के सीक्रेट बंकर को ध्वस्त किया गया था, जिसके बाद उसमें जहरीली गैस घुस गई.दम घुटने की वजह से 64 वर्षीय  हिजबुल्लाह चीफ की मौत हो गई.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!