UP IPS-PCS Transfer List: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. मंगलवार को योगी सरकार ने आईपीएस और पीसीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट में पांच अधिकारियों का नाम है. जिनमें नीलाब्जा चौधरी, कमलेश दीक्षित और विपिन कुमार मिश्रा भी शामिल हैं. वहीं, PCS अफसरों के तबादले लिस्ट में सात नाम हैं. आइये जानते हैं किसे कौन सी जिम्मेदारी सौंपी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले
नीलाब्जा चौधरी आईजी पीएसी प्रोविजनिंग बनाए गए.
कमलेश दीक्षित को DCP लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 
विपिन कुमार मिश्रा एडिशनल सीपी कानपुर 
सुरेश्वर डीआईजी इंटेलिजेंस 
चंद्र प्रकाश आईजी भारती बोर्ड बनाए गए.
IAS अनिता ACEO UP SIDAको आगरा विकास प्राधिकरण का VC बनाया गया.
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़(2016) को ACEO UPSIDA बनाया गया.
IPS डॉ0 दुर्गेश कुमार DCP पश्चिम बने. पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर ने तैनाती दी है. 


इन सात पीसीएस अफसरों के हुए तबादले 
PCS निशात तिवारी SDM औरया को ललितपुर का नया उपजिलाधिकारी बनाया गया है. 
PCS प्रवीण कुमार उपजिलाधिकारी आगरा को SDM सुल्तानपुर बनाया गया है. 
PCS रमेश चन्द्र SDM उपजा को मिर्जापुर का नया उपजिलाधिकारी बनाया गया है. 
PCS मकसूदन गुप्ता SDM लखनऊ को लखीमपुरखीरी का नया उपजिलाधिकारी बनाया गया है. 
PCS आलोक प्रताप सिंह उपजिलाधिकारी चित्रकूट को बलिया का नया SDM बनाया गया. 
PCS अभिमन्यु कुमार SDM ललितपुर से SDM हमीरपुर बनाया गया. 
PCS अशोक कुमार चौधरी SDM ललितपुर को उपजिलाधिकारी बनाया गया.