UP IAS Transfer: यूपी उपचुनाव के बीच नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, दो पर गिरी गाज, 10 अधिकारियों के ट्रांसफर
UP IAS Transfer: यूपी उपचुनाव के बीच योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश के 10 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं जबकि दो अधिकारियों पर गाज गिरी है. वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार को पद से हटाया है.
UP IAS Transfer: यूपी उपचुनाव के बीच योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश के 10 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं जबकि दो अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार को पद से हटाया है. वह डेढ़ महीने बाद रिटायर हो रहे हैं. उनकी जगह श्रम एवं सेवायोजन व खनन विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय को विभाग की कमान सौंपी गई है. कई अधिकारियों के विभागों की छंटनी भी हुई है.
सीनियर आईएएस डॉ. राजशेखर से नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग का सचिव पद, पीएम कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर और उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम का प्रभार वापस ले लिया गया है. आईएएस डॉ. राजशेखर अब केवल उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक का पद है. उनके विभागों की कमान प्रमुख सचिव सिंचाई एवं संसाधन अनिल गर्ग को सौंपी गई है.
उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम और यूपी एग्रो के प्रबंध निदेशक रवि रंजन से चार्ज वापस ले लिया गया है. उनके पास अब पी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन का पद है. राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी पर प्रतीक्षारत चल रहीं सान्या छाबड़ा को इन विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की विशेष सचिव व जल निगम की संयुक्त प्रबंध निदेशक प्रणता ऐश्वर्या से ये विभाग लेकर यूपी एग्रो का एमडी बनाया गया है.
कंचन सरन होंगी राज्य महिला आयोग की सचिव
आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. वहीं, आगरा मंडल में अपर आयुक्त डॉ. कंचन सरन को राज्य महिला आयोग का सचिव बनाया गया है. खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव और विधिक बांट-माप विज्ञान के नियंत्रक प्रभाष कुमार को नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम (ग्रामीण) दिया गया है.
इन पर गिरी गाज
इसके अलाला दो अधिकारियों पर योगी सरकार की गाज गिरी है. यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी विवेक राय और उन्नाव के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. अनिल माथुर को सस्पेंड किया गया है. कार्रवाई की वजह स्लॉटर हाउस को एनओसी देने में गड़बड़ियां होना बताई जा रही है. ये गड़बड़ियां उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष मनोज सिंह के कार्यकाल में हुई थीं. इसलिए रविवार को शासन ने उन्हें भी अपर मुख्य सचिव वन के पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत कर दिया है.