UP News: मेरा तीन करोड़ रुपया चोरी हो रहा था तो सपा नेता देख रहे थे, यूपी के मंत्री ओपी राजभर क्यों भड़के
Lucknow News: यूपी के कैबिनेट मंत्री के फ्लैट से लाखों रुपए और सोने की चेन, अंगूठी चोरी हो गई. यह घटना दो सितंबर की है, लेकिन इसकी एफआईआर अब दर्ज की गई है. मंत्री के बेटे अरविंद राजभर के ड्राइवर रामजीत राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Lucknow News: लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के फ्लैट से लाखों रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है. मंत्री के बेटे अरविंद राजभर के ड्राइवर रामजीत राजभर ने करीब 3.75 लाख रुपए, सोने की चेन और अंगूठी चोरी कर ली. इस घटना के बाद पुलिस ने अंबेडकर नगर से आरोपी चालक रामजीत और उसके साथी गोरख साहनी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है.
कैबिनेट मिनिस्टर ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर किया पलटवार
प्रदेश कैबिनेट मिनिस्टर ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि तीन करोड़ रुपया जब चोरी हो रहा था तब सपा के लोग देख रहे थे. सपा के लोग हमको क्या बदनाम करेंगे, वे खुद बदनाम हैं. सपा का साथ देने से ही अखिलेश यादव 125 सीटों तक पहुंचे, नहीं तो वे 47 सीटों पर सिमट जाते. राजभर ने एक मामले का खुलासा करते हुए कहा कि तीन लाख रुपये की चोरी का आरोप उनके कैंसर पीड़ित ड्राइवर पर था. यह रकम उन्होंने अपनी मदद के लिए ड्राइवर को दी थी, लेकिन दूसरे ड्राइवर ने अपने साथी के साथ मिलकर इसे चुरा लिया. चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने चोरी की बात भी स्वीकार कर ली है. राजभर ने आरोप लगाया कि विपक्ष इस मामले को बेवजह तूल दे रहा है.
घटना का विवरण
मूल रूप से बलिया निवासी संजय राजभर ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. संजय का कहना है कि वह अरविंद राजभर के यहां पिछले 10 वर्षो से ड्राइवर की नौकरी कर रहे हैं. उनका हाल ही में कैंसर का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद वह इलाज के लिए पैसे इकट्ठा कर रहे थे. घटना दो सितंबर की है जब सहकर्मी रामजीत सुबह उनके फ्लैट पर आया और यह जानने की कोशिश की कि संजय कब तक फ्लैट पर रहेंगे. संजय के फ्लैट से बाहर जाने पर रामजीत ने मौका पाकर कमरे में रखे 2.75 लाख रुपए, सोने की चेन और अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया.
पुलिस कार्रवाई
चोरी के बाद संजय ने रामजीत से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद मिला. संजय ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी. मामले में काफी दिनों बाद एफआईआर दर्ज की गई. इस दौरान सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो गई कि मंत्री के घर से करोड़ों की चोरी हुई है, जिसे अरविंद राजभर ने एक वीडियो बयान में खारिज कर दिया.
लखनऊ पुलिस की सूचना पर अंबेडकर नगर के टांडा थाना पुलिस ने रामजीत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, रामजीत की पत्नी गीता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके घर आकर रामजीत के साथ मारपीट की और उसे जबरन अपने साथ ले गई.
इसे भी पढे़: महाराष्ट्र में योगी के नए नारों से ओवैसी को लगी मिर्ची, बंटेंगे तो कटेंगे के नारे को शिवाजी बनाम औरंगजेब से जोड़ा
इसे भी पढे़: Hardoi road Accident: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और डीसीएम की टक्कर में 10 की मौत