यूपी : बीजेपी से नाराज चल रहे ओमप्रकाश राजभर ने अमित शाह के सामने रखी 7 मांगें
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ओमप्रकाश राजभर को मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री आवास बुलाया था.
लखनऊ : बीजेपी से पिछले काफी दिनों से नाराज चल रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार (11 अप्रैल) को बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के सामने 7 मांगें रखी हैं. बता दें ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को ही अमित शाह से मुलाकात की. अमित शाह यूपी सरकार को नई दिशा दिखाने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं. शाह ने राजभर को मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री आवास बुलाया था. बता दें बीजेपी से नाराज चल रहे ओमप्रकाश राजभर ने यूपी की 10 सीटों के लिए हुए राज्य सभा चुनाव में बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी करने की चेतावनी दी थी. इस मुद्दे पर बातचीत के लिए अमित शाह ने उन्हें दिल्ली भी बुलाया था. अब यूपी में 13 विधानपरिषद की सीटों के लिए चुनाव होना है. इसमें भी माना जा रहा है सुभासपा बीजेपी की राह में रोड़े अटकाने का प्रयास करेगी. सुभासपा यूपी की बीजेपी सरकार में घटक दल है. बता दें ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि योगी सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है.
यह भी पढ़ें : ओम प्रकाश राजभर के बागी तेवर, 'अमित शाह के साथ बैठक के बाद गठबंधन पर फैसला लूंगा'
ओमप्रकाश राजभर की अमित शाह से 7 मांगें :
1. लखनऊ में पार्टी ऑफिस के लिए भवन
2. प्रदेश में अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने को गंभीर समस्या बताया, कहा अधिकारी नहीं उठाते हैं फोन.
3. पिछड़ी जातियों के 27 फीसदी आरक्षण में बंटवारा किया जाए या पिछली सरकार द्वारा 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव पास किया जाए.
4. राशन कार्ड, आवास, शौचालय, पेंशन पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जाए.
5. परिषदीय विद्यालयों में खाली पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति तथा संविदा पर की जाए ताकि शिक्षा व्यवस्था में बेहतर सुधार हो सकें.
6. सरकार के विभिन्न विभागों में दिव्यांग जनों का कोटा विशेष अभियान चलाकर नियमित नियुक्ति करके भरा जाए.
7. दिव्यांगजनों को मोटरराइज्ड ट्राईसाइकिल हर विधानसभा में कम से कम 500 उपलब्ध कराई जाएं.