UP PCS Transfer: अयोध्या से लेकर प्रयागराज तक बदले गए पीसीएस अफसर, यूपी में महाकुंभ से पहले बड़ा फेरबदल
UP PCS Transfer List: उत्तर प्रदेश में 29 नवंबर यानी शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया. जिसके तहत योगी सरकार ने राज्य के 16 पीसीएस अफसरों का स्थानांतरित कर दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर ...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में 29 नवंबर यानी शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया. जिसके तहत योगी सरकार ने राज्य के 16 पीसीएस अफसरों का स्थानांतरित कर दिया गया है. सरकार का यह फैसला महाकुंभ मेले की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए लिया है. जिसके चलते 6 अफसरों को प्रयागराज भेजा गया है.
इन अफसरों का हुआ तबादला
PCS पंकज वर्मा ADM महाराजगंज से ADM नमामि गंगे बांदा बनाए गए.
PCS प्रेमचंद मौर्या SDMआजमगढ़ से ADM नमामि गंगे जालौन बनाए गए.
PCS योगेंद्र कुमार SDM मैनपुरी से ADM नमामि गंगे झांसी.
PCS मोहनलाल गुप्ता SDM अंबेडकरनगर से ADM नमामि गंगे फिरोजाबाद बनाए गए.
PCS शिव अवतार सिंह SDM अयोध्या से OSD यमुना एक्सप्रेसवे गौतमबु नगर बने.
PCS मृत्युंजय नारायण मिश्रा SDM महोबा से सहायक नगर आयुक्त वाराणसी बने.
PCS सुनील कुमार OSD राजस्व परिषद से SDM प्रयागराज बनाए गए.
PCS अशोक कुमार चौधरी SDM ललितपुर से एसडीएम प्रयागराज बनाए गए.
PCS राघवेंद्र सिंह SDM बांदा से प्रयागराज भेजे गए.
PCS हीरालाल PCS अलीगढ़ से एसडीएम प्रयागराज बनाए गए.
PCS सुरेंद्र प्रताप यादव SDM सहारनपुर से एसडीएम प्रयागराज बनाए गए.
PCS ठाकुर प्रसाद SDM सुल्तानपुर प्रयागराज भेजे गए.