लखनऊ: लखनऊ पुलिस का बदमाशों से दो अलग-अलग जगह पर मुठभेड़ हुई हैं. दोनों एनकाउंटर में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में दो बदमाश पूर्व सैनिक के घर फायरिंग और पेट्रोल बम से हमला करने के आरोपी हैं. वहीं दो अन्य बदमाश लूट के आरोप में फरार चल रहे थे. एनकाउंटर में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. वहीं दो अन्य भी घायल हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार हुए बदमाशों के नाम मोहम्मद शमीम और आकाश गौतम हैं. जिन्होंने पूर्व सैनिक के घर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंका था. पुलिस की इन दोनों बदमाशों के साथ राजधानी के कृष्णानगर इलाके में मुठभेड़ हुई.  जिसमें इनके पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा एनकाउंटर गोमतीनगर इलाके में हुआ. जहां लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों अमन सिंह उर्फ कार्तिक ठाकुर और वीर सिंह यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किए हैं. दोनों मुठभेड़ में घायल हुए हैं.


यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा
यूपी पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. लखनऊ के अलावा बहराइच और गाजियबाद में भी पुलिस ने  मुठभेड़ में बदमाशों को धर दबोचा है. बहराइच में थाना फखरपुर के वजीरगंज इलाके में पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें असलम नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी है. वहीं दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा. 


वाराणसी में मासूम की हत्या करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
घर से सामान लेने गई मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास में असफल पड़ोसी ने उसकी हत्या कर दिया था. आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ है. रामनगर के सुजाबाद के रहने वाली बच्ची मंगलवार शाम घर से सामान लेने पड़ोस में मौजूद दुकान पर गई थी. बच्ची जब दुकान से लौट रही थी तो पड़ोसी इरशाद बच्ची को अपने घर में जबरदस्ती ले आया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. असफल होने के बाद इरशाद ने बच्ची का सिर कूच कर हत्या कर दिया. हत्या के बाद बच्ची का शव बोरे में रखकर बहादुरपुर गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय परिसर फेक दिया था. बच्ची की हत्या की इस सनसनीखेज वारदात ने हर किसी को झकझोर दिया था.


गाजियाबाद में बदमाश-पुलिस में मुठभेड़
गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में पुलिस और गोकश बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. नाहल गांव की तरफ से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार आता दिखाई देने पर रोकने का इशारा करने पर बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल अवस्था में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई. बदमाश के ऊपर पहले से भी गोकशी के कई मामले दर्ज हैं.


यह भी पढ़ें - लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार समेत 18 आईएएस अफसरों को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट