Police Bharti Paper Leak: STF ने शुरू की जांच, अभ्यर्थियों को व्हाट्सएप पर उत्तर भेजने वाला आरोपी नीरज गिरफ्तार
Police Bharti Paper Leak: 19 फरवरी से ही STF ने पूरे मामले की जांच को शुरू कर दिया था. पेपर लीक होने की जहां भी सूचना आई संबंधित तथ्यों को STF टीम ने जुटाया और तब जाकर कड़ी से कड़ी जोड़ने के बाद सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपी थी.
लखनऊ : पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ का एक्शन शुरू है. अभ्यर्थियों को व्हाट्सएप पर उत्तर भेजने वाला बलिया का नीरज यादव गिरफ्तार कर लिया गया है. नीरज को उत्तर कुंजी भेजने वाले मथुरा निवासी एक आरोपी की तलाश जारी. नीरज मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था, उसने नौकरी छोड़ दी थी. सूत्रों के मुताबिक वह परीक्षाओं में सेंधमारी का काम कुछ वक्त से कर रहा है. इसके एवज में मोटी रकम वसूलता है. नीरज को मथुरा निवासी एक उपाध्याय ने ये उत्तर कुंजी भेजी थी. सत्य अमन नीरज को पेपर की रकम देने वाला था सत्य अमन ही नकल करते पकड़ा गया था.
पकड़ी गई महिला अभ्यर्थी रिया चौधरी को ब्लूटूथ के जरिए नकल करने की कोशिश की जा रही थी. गुरबचन के जरिए ही अभ्यर्थी का कपिल मालिक और मोनू मालिक से संपर्क हुआ था. गुरबचन को महिला अभ्यर्थी और उसके भाई के साथ किया गिरफ्तार जा चुका है. लखनऊ के कृष्णा नगर से पकड़े गए अभ्यर्थी सत्य अमन को वॉट्सएप पर पेपर भेजने वाले नीरज के भी नेटवर्क को खंगाला जा रहा नीरज ने पूछताछ में मथुरा के उपाध्याय के जरिए पेपर मिलने की बात कही थी, लेकिन मथुरा का उपाध्याय कौन है कहां रहता है नीरज नहीं जानता. यूपीएसटीएफ में एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह की टीम पेपर लीक मामले की जांच कर रही है.
150 में से 147 प्रश्नों के उत्तर सही पाए गए
एसटीएफ की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच शुरू कर दी है. एसटीएफ की टीम ने बीते शनिवार को ही अभ्यर्थी अमन कुमार के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया और अब जांच की कर्रवाई शुरू भी कर दी है. यह वहीं अभ्यर्थी अमन कुमार है जो मोबाइल फोन से परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़ा गया था. अमन कुमार के मोबाइल पर वाट्सएप पर भेजे प्रश्न और उसके उत्तर को जांच का आधार बनाया गया है. बताया जा रहा है कि 150 में से 147 प्रश्नों के उत्तर सही पाए गए हैं.
STF के सूत्रों की माने तो एक नई एफआइआर हजरतगंज थाने में दर्ज कर दी गई है जो कि एसटीएफ की टीमों द्वारा एकत्र किए गए तथ्यों के आधार पर की गई है और अब इस संबंध में जांच शुरू कर कड़ियां जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है.
STF की टीम ने जुटाई कड़ियां
हालांकि, गौर करने वाली बात है कि अंदरखाने में बात सामने आ रही है कि एसटीएफ ने पूरे मामले की जांच 19 फरवरी से ही शुरू की थी. पेपर लीक जहां-जहां से होने की सूचनाएं मिली थी वहां-वहां पर संबंधित तथ्यों को STF की टीम ने जुटाए और कड़ी से कड़ी को जोड़कर देखा जिसके बाद अपनी पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगे प्रस्तुत कर दिया. STF टीम नीरज नामक युवक को खोज रही थी जिसने अमन के प्रश्नों के उत्तर भेजे थे. नीरज को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है.
खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई
यूपी पुलिस परीक्षा को लेकर सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने यूपी पुलिस परीक्षा (UP Police Exam) को रद्द कर दिया है. 6 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.
दिसंबर में जारी किया गया था नोटिफिकेशन
बता दें कि योगी सरकार ने यूपी पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन दिसंबर 2023 में जारी किया था. यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए 27 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसके बाद 16 जनवरी तक आवेदन फॉर्म जमा किए गए थे. 18 जनवरी तक फॉर्म में संशोधन किए गए थे.
19 फरवरी से ही STF ने पूरे मामले की जांच को शुरू कर दिया था. पेपर लीक होने की जहां भी सूचना आई संबंधित तथ्यों को STF टीम ने जुटाया और तब जाकर कड़ी से कड़ी जोड़ने के बाद सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपी थी.