UP Rain News: उत्तर प्रदेश में आने वाले दो तीन दिनों में मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के आसार है. बीते दिनों भी कई शहरों हल्की - हल्की बारिश की फुहारे पड़ चुकी है. लखनऊ, नोएडा, बाराबंकी, बरेली और अयोध्या समेत कई जगहों पर सोमवार को बारिश हुई है. आपकों बता दें कि मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि अगर मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में बारिश होगी तो सर्दी भी बढ़ जाएंगी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को भी बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, नोएडा और मुरादाबाद समेत कई जिलों में सोमवार रात और मंगलवार को बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूर्वी यूपी में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के कुछ क्षेत्रों में बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई. पूर्वी यूपी में अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की बात कही है.


तेज हवाएं के जाताएं जा रहे आसार
बतातें चले की बारिश के साथ- साथ इन शहरों में तेज हवाएं भी चलने के आसार है. इसके साथ ही शाम 4:55 बजे से 7:55 बजे तक कानपुर नगर, अयोध्या, बस्ती, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर और बहराइच में बादल गरजने, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अलर्ट जारी हुआ है. 


यह भी पढ़े- Delhi News: महिलाओं के लिए दिल्ली सबसे खतरनाक शहर, NCRB की रिपोर्ट ने किए चौंकाने वाले खुलासे