Shahjahanpur News: जिंदा होने की आस में बच्ची का शव गोबर में दबाया, शाहजहांपुर में अनोखा केस सामने आया
UP Shahjahanpur: शाहजहांपुर में परिजनों ने जीवित होने की उम्मीद में बच्ची को गाय के गोबर में दबा दिया. स्वजनों को आस थी कि बच्ची जीवित हो जाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. जानें क्या है पूरा मामला?....
Shahjahanpur Snake Bite News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर शहर में अंधविश्वास से जुड़ा एक मामला सामने आया है.शाहजहांपुर कांट क्षेत्र के रावतपुर गांव में सोमवार 7 जुलाई को सुबह के समय सांप ने बच्ची को डस लिया. घर वालों को इसकी जानकारी मिलने के बाद वो लोग आनन-फानन में बच्ची को राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर गए, वहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार के लोग जीवित होने की आस में पहले तो झाड़फूंक करवाते हैं औऱ फिर गाय के गोबर में दबा देते हैं.
ये खबर भी पढ़ें- According Shrimad Bhagwat Geeta: पितरों को क्यों नहीं मिलती मुक्ति, श्रीमद्भगवतगीता के अनुसार क्या है इसका कारण
यह घटना सोमवार सुबह करीब चार बजे की है. शाहजहांपुर थाना कांट क्षेत्र के रावतपुर के रहने वाले मंगल सिंह की पुत्री (उम्र 6 साल ) को कल सुबह उस वक्त सांप ने डस लिया जब वह परिवार के साथ झोपड़ी में सो रही थी. सांप के काटने के बाद परिजनों ने पहले गांव में झाड़-फूंक के जरिए इलाज करवाने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर जब बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद झाड़-फूंक करने वालों के कहने पर कल परिवार वालों ने बच्ची के शव को गोबर में दबा दिया और चारों तरफ नीम की पत्तियां डाल दी.
ये खबर भी पढ़ें- Sawan Swapna Shastra: सपने में चिकन/ अंडा खाने का अर्थ?, मिलेगी खुशखबरी या आएगा संकट
परिजनों को उम्मीद थी कि उनकी बच्ची जिंदा हो जाएगी. गोबर में शव दबा होने की चर्चा इलाके आग की तरह फैल गई. जिसके बाद दूर-दूर से लोग गांव में पहुंचने लगे. भीड़ बढ़ने पर आज दोपहर में पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर बच्चे का अंतिम संस्कार करवा दिया. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि सांप काटने के बाद एक घंटा गोल्डन पीरियड होता है. अगर 1 घंटे के अंदर मरीज को अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो बचाई जा सकती है. डॉक्टर भी सांप काटने के बाद लोगों से झाड़-फूंक के बजाय मरीज को अस्पताल पहुंचाने की अपील कर रहे हैं.
Watch: 43 साल बाद सार्वजनिक हुआ मुरादाबाद दंगों का सच, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन के पटल पर रखी रिपोर्ट