UP Shikshamitra News: शिक्षामित्रों को सैलरी पर मिलेगी गुड न्यूज! कैबिनेट बैठक में हो सकता है ऐलान
UP Shikshamitra honorarium News: यूपी के करीब 1.5 लाख शिक्षामित्रों के लिए अच्छी खबर है. मानदेय बढ़ाने की मांग अब पूरी होती दिख रही है. योगी सरकार ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है.
UP Shikshamitra honorarium: उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के लिए गुडन्यूज है. योगी सरकार ने शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने की तैयारी कर ली है. इसका फायदा करीब यूपी के परिषदीय प्राइमरी स्कूल में तैनात 1.5 लाख शिक्षामित्रों को मिलेगा. सरकार ने इसका प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सरकार ने यह कदम उठाया. जिसमें शिक्षामित्रों को सम्मानजनक वेतन देने के लिए समिति बनाने का आदेश दिया गया था.
शिक्षामित्रों को मिल रहा 10 हजार मानदेय
गौरतलब है कि शिक्षामित्रों का वेतन बढ़ाने की मांग लंबे समय से हो रही है. कई मौकों पर शिक्षामित्र इसको लेकर धरना और विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. शिक्षामित्रों को अभी सरकार से 10 हजार रुपये मानदेय मिल रहा है. उनका कहना है कि इतने पैसे में जीवन यापन करना मुश्किल है. इसलिए इसमें इजाफा करने की शिक्षामित्र मांग कर रहे हैं.
कमेटी ने की वेतन बढ़ाने की सिफारिश
इसी को लेकर 2023 में शिक्षामित्र संघ ने समान कार्य के लिए समान वेतन की याचिका कोर्ट में दाखिल की थी. कोर्ट ने भी शिक्षामित्रों का वेतन कम माना था और इसे बढ़ाने के लिए सरकार को एक हाईलेवल कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए थे. जनवरी 2024 में सरकार ने कमेटी बनाई, जिसने बीते अगस्त में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. जिसमें मानदेय बढ़ाने की सिफारिश की गई.
शिक्षामित्रों को मिलेगी राहत
सरकार की ओर से वित्त विभाग को भेजी गई रिपोर्ट के बाद सरकार जल्द ही शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने का फैसला कर सकती है. अगर वित्त विभाग इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाता है तो यह शिक्षामित्रों के लिए बड़ी राहत होगी.
RO ARO पेपर लीक के आरोपियों ने उगले राज,ईडी को बताया कुछ घंटे में आ गए करोड़ों रुपये
लखनऊ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Lucknow News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर