Lucknow News: उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में नगर पंचायत के रिक्त पड़े अध्यक्ष पदों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है.  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 17 दिसंबर को नगर पंचायत चंदौली, बांदा और नगर पालिका प्रतापगढ़ और लखीमपुर खीरी में नगर पंचायत के रिक्त पड़े अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव होगा. इस उपचुनाव के नतीजे 19 दिसंबर को आएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन से निकायों पर उपचुनाव
-चंदोली जिले की नगर पंचायत सैयदरजा पर 
-प्रतापगढ़ जिले की नगर पालिका परिषद बेल्हा पर 
-बांदा में नगर पंचायत बबेरू 
- और लखीमपुर खीरी में नगर पालिका परिषद पलियाकला में ये उपचुनाव कराये जाने हैं. 


यह उपचुनाव उत्तर प्रदेश नगर पालिका (सदस्यों, पार्षदों, अध्यक्षों, और महापौरों का निर्वाचन) नियमावली 2010 के प्रावधानों के अनुसार संपन्न कराया जाएगा. 


ये भी पढ़ें :  UP उपचुनाव में BJP की बंपर जीत, पर संगठन में बड़े बदलाव से जल्द आएगा भूचाल, जानें किस करवट बैठेगा सियासी ऊंट


 


क्या चुनाव के दौरान रहेगी छुट्टी
नगर निकाय निर्वाचन के लिए आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर सभी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी. इस अधिसूचना की प्रति चारों जिलों में सभी संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भी भेज दी गई है.  


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये भी पढ़ें : यूपी में उपचुनाव नहीं लड़ेंगी मायावती, हार के बाद बसपा सुप्रीमो का बड़ा ऐलान!


ये भी पढ़ें :  अब तो असली लड़ाई शुरू होगी... यूपी उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश ने दिए बड़े संकेत