Train Cancelled List: यूपी में कोहरे से राजधानी समेत 30 से ज्यादा ट्रेनें लेट, लखनऊ-दिल्ली की फ्लाइटें भी धड़ाम
Train Time Table Update: लखनऊ-वाराणसी-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर गुरुवार को प्रतापगढ़ से मुंबई के बीच दौड़ने वाली उद्योग नगरी रात में 2:33 बजे अपने तय समय से 4 घंटा लेट थी.
Cancel Trains List: लखनऊ: कोहरे का कहर पूरे उत्तर प्रदेश, दिल्ली से लेकर समूचे उत्तर भारत में देखा जा सकता है. बसों, ट्रेनों की रफ्तार हो या फिर हवाई यात्रा हर तरफ कोहरे का असर दिख रहा है. कई राजधानी समेत 30 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं. लखनऊ और दिल्ली की एक दर्जन से ज्यादा फ्लाइटों पर भी असर पड़ा है. ट्रेन का सफर यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर ट्रेनों और हवाई जहांजों की लेट लतीफी और निरस्तीकरण ने यातायात की व्यवस्था खराब कर दी है.
आधा दर्जन राजधानी ट्रेनें भी लेट
12314 नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटा लेट
12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटा लेट
22824 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी 11 घंटा लेट
12310 नई दिल्ली राजेंद्र नगर पटना तेजस राजधानी 10 घंटा लेट
20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 6 घंटा लेट
12398 नई दिल्ली गया महाबोधि एक्सप्रेस 12 घंटे लेट
12309 राजेंद्र नगर नई दिल्ली तेजस राजधानी 10 घंटा लेट
22823 भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी 8 घंटा लेट
20407 रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 10 घंटा लेट
13201 पटना लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस 6 घंटा लेट
12320 आगरा कोलकाता सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस 11 घंटा लेट
प्लेटफार्म पर ही प्रतीक्षा
40 से ज्यादा ट्रेन जो लखनऊ से गुजरती है वो तय समय से कई घंटे लेट हैं. 20 ट्रेन गुरुवार को लेट हुए. लखनऊ-वाराणसी-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर गुरुवार को प्रतापगढ़ से मुंबई के बीच जो उद्योग नगरी ट्रेन चलती है वो रात के समय 2:33 बजे अपने तय समय से चार घंटा लेट यानी 6:58 बजे अमेठी पहुंची. इसी तरह कोहरे व ठंड के बीच यात्रियों को प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
सार्वजनिक परिवहन प्रभावित
बसों के संचालन की बात करें तो घने कोहरे के कारण बसों के परिचालन का समय भी परिवर्तित किया गया है. हादसों से बचने के लिए घने रात में बसों का परिचालन कोहरे के कारण रोकने के आदेश भी जारी कर दिया गया है. प्रदेश के मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को तड़के से ही यूपी में घना कोहरा छाया रहा. कुछ इलाकों में तो स्थिति ऐसी रही कि दृश्यता 40 मीटर से भी कम रही. इसके अलावा अगले दो दिन सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने के आसार जताए गए हैं. दृश्यता के घटकर 50 मीटर होने की संभावना है.
विमानों पर असर
कोहरे का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ रही है. लखनऊ से आने-जाने वाली 17 उड़ाने निरस्त की गई. फ्लाइट्स को डायवर्ट भी करना पड़ा. अधिकारियों की माने तो कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रही जिसकी वजह से विमान निरस्त, विलंबित व डायवर्ट किए जा रहे हैं.
-निरस्त विमान
इंडिगो की सात विमान
अकाशा की दो विमान
स्पाइसजेट की एक विमान
एयर इंडिया एक्सप्रेस की तीन विमान, इनमें दिल्ली बैंगलोर और शारजाह रहे.
अकाशा एयरलाइंस की मुंबई की विमान निरस्त रहा.
स्पाइसजेट की दिल्ली का एक विमान निरस्त रहा.
एयर इंडिया का विमान दिल्ली और बैंगलोर निरस्त रहा. शारजाह भी निरस्त.