यूपी का चुनावी मौसम साफ, कोहरा छंटा, गोरखपुर से गाजियाबाद तक पारा लुढ़का, जानें यूपी के हर शहर का तापमान
UP Weather update: उत्तर प्रदेश में अब ठंड और बढ़ेती जाएगी. तापमान में भी लगातार गिरावट जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि कल भी तापमान 10 डिग्री के आसपास रहेगा. पढ़ें आपके शहर में मौसम कैसा रहेगा.
UP Weather update लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे कोहरे भी बढ़ता जाएगा. शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर कोहरा देखने को मिला. यूपी के अयोध्या में तापमान 9 डिग्री तक गिर गया है. प्रदेश में कोहरे को लेकर कोई अलर्ट नहीं है. लेकिन कुछ जगहों पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने आज दिन में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. यूपी के इलाकों में भी मौसम का यही हाल रहेगा. आइए जानते हैं आज यूपी में मौसम कैसा रहेगा.
आज, 23 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में 23 नवंबर को मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कई जिलों में कोहरा का असर देखने को मिल सकता है. 24 और 25 नवंबर को भी मौसम साफ रहने के साथ ही प्रदेश के दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. 26, 27 और 28 नवम्बर को भी सुबह के समय कोहरा का असर दिख सकता है. प्रदेश में कहीं भी बारिश होने के आसार नहीं जताए गए हैं. वहीं प्रदेश में तापमान की बात करे तो न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की-फुल्की गिरावट हो रही है.
अयोध्या में न्यूनतम तापमान 10℃ से भी नीचे आ गया है. अयोध्या में 9℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है जोकि अन्य जिलों की तुलना में सबसे कम है. मुजफ्फरनगर में 10.1℃, चुर्क में 10.4℃ और गोरखपुर में 10.7℃, मेरठ में 10.2℃, फुरसतगंज में 10.7℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे
दिन में धूप निकलने से मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया है. ज्यादातर जिलों में 10℃ से 13℃ के बीच न्यूनतम तापमान बना हुआ है. अयोध्या में सबसे कम 9.0℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस उरई में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया.
यूपी में दमघोंटू प्रदूषण का कहर
मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा पॉल्युशन, धुंध की चपेट में हैं. इसका असर सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है. इसे देखते हुए प्रदेश के पांच जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.