Weather Forecast 25 July 2024 Lucknow: उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस से लोग काफी परेशान है. बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से सुबह राहत मिली पर दोपहर होते-होते लोग फिर गर्मी से परेशान रहे. कहीं- कहीं नाम मात्र की बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी में चार दिन बाद अच्छी बारिश होने के आसार हैं.  मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह के बचे हुए दिनों में दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के लोगों को भारी बरसात देखने को मिल सकती है.  वहीं  यूपी में नेपाल से सटे 10 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. आइए जानते हैं  25 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
उत्तर प्रदेश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जारी किया था कि आने वाले कुछ दिनों तक पूरे यूपी में बारिश पड़ सकती है. दिल्ली और मध्य प्रदेश से सटे यूपी के जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आगे भी बारिश का दौर जारी रहेगा. IMD के अनुसार कल उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बादलों के गरजने के साथ बारिश भी पड़ सकती है.यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. पूर्वी यूपी में कुछ जगरों पर गर्म और आर्द्र स्थिति बने रहने की संभावना है.



कैसा रहा पिछले 24 घंटे का तापमान
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस लखनऊ एयरपोर्ट में रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस मेरठ में दर्ज किया गया.


यहां जानें कहां होगी बारिश
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश के दक्षिणी इलाकों प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली,सोनभद्र, कौशांबी, चित्रकूट आदि में अच्छी बारिश के संभावना हैं.  महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज,  मिर्जापुर, चंदौली, अलीगढ़,सोनभद्र, मथुरा, हाथरस आगरा,इटावा, फिरोजाबाद, औरैया, जालौन, हमीरपुर आदि इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.


वज्रपात की चेतावनी
 कौशांबी, प्रयागराज,बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर और शामली में गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.