UP Weather Today, लखनऊ: यूपी में मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है. यहां लोगों को कड़ाके की ठंड का इंतजार था, जो अब खत्म हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक,  पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 40 जिलों में रविवार को हल्की बारिश हो सकती है. नोएडा-गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी में रविवार रात को बारिश देखने को भी मिली. अब उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का संकेत है. अभी कई जिलों में ठंडी हवाओं का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 दिसंबर के बाद से ठंड और बढ़ सकती है. रविवार और सोमवार को जिन शहरों में बारिश होने वाली है, उनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़ और संत कबीरनगर समेत करीब 40 जिलों में बारिश होने की संभावना है. शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सुबह-शाम की हवा में सिहरन महसूस की गई. धूप की तपिश भी गायब दिखी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई है, उसमें सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, रामपुर, संभल, अलीगढ़, मुरादाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर का नाम शामिल है. वहीं, 9 दिसंबर को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में देर रात और तड़के सुबह कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा.


तेज हवाओं से तापमान में गिरावट
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश में चली तेज पछुआ हवाओं के चलते पिछले 3 दिनों के दौरान तापमान में 3-4°C की प्रभावी गिरावट दर्ज की गई. 8-9 दिसंबर को उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर बढ़ रहा पश्चिमी विक्षोभ देश के मौसम को प्रभावित कर सकता है. जिसकी वजह से पूर्वांचल समेत प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, इसके प्रभाव से 9 दिसंबर तक अधिकतम तापमान में लगभग 2°C की और गिरावट आने की उम्मीद है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में 3-4°C की बढ़ोतरी हो सकती है. जब यह पश्चिमी विक्षोभ गुजर जाएगा तो 10 दिसंबर की सुबह से प्रदेशभर के न्यूनतम तापमान में 2-4°C की तेज गिरावट आएगी. इसके असर से बुधवार के बाद तराई और पूर्वांचल में घना कोहरा छाया रहेगा.


कहां-कितना तापमान?
मौसम वैज्ञानिक की मानें तो इस बदलाव के असर से तात्कालिक रूप से रात के पारे में अगले दो से तीन दिन में 2 से 3 डिग्री तक के उछाल की संभावना है. शनिवार को प्रयागराज में सर्वाधिक 29.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. वहीं, उरई में 29 डिग्री और वाराणसी में अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. अब अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो मेरठ में सबसे कम 6.3 डिग्री, बरेली में 6.4 डिग्री और अयोध्या में 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.


यह भी पढ़ें:  ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान