UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम का खूब उतार-चढ़ाव रहा. आमतौर पर अक्टूबर से गुलाबी ठंड की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इस साल इस महीने ने खास रिकॉर्ड बनाया है. अक्टूबर के महीने में बारिश भी हुई और धूप ने भी लोगों को खूब परेशान किया. प्रदेश में अक्टूबर में मौसम के हालात काफी असामान्य रहे हैं.  तटस्थ निनो परिस्थितियों और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों की अनुपस्थिति के चलते औसत मासिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किए गए हैं.  जिसके चलते उत्तर-पश्चिमी भारत समेत पूरे देश में अक्टूबर महीने की रात का औसत न्यूनतम तापमान 1901 से लेकर अब तक के 124 सालों में सबसे अधिक रहा. आईएमडी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें दिल्ली-NCR शामिल है, 1901 के बाद से दूसरा सबसे गर्म महीना होने का रिकॉर्ड बनाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ में गर्म रातें
लखनऊ (Lucknow) में औसत मासिक न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है.  लखनऊ में अक्टूबर की रातें सामान्य से तीन डिग्री अधिक गर्म रहीं.  वहीं, दिन का औसत अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक, 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा. 


कैसा रहेगा नवंबर
मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर महीने में भी तटस्थ निनो परिस्थितियों के बने रहने और पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता में कमी के चलते प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से कम या नगण्य बारिश हो सकती है. इसके परिणामस्वरूप, आने वाले कुछ दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह के अनुसार नवंबर में प्रदेश भर में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से आंशिक रूप से अधिक रहने की उम्मीद है.  इस अत्यधिक तापमान परिवर्तन का असर कृषि, स्वास्थ्य और जनजीवन पर भी पड़ सकता है


आज कैसा रहेगा मौसम
पिछले कई दिनों से मौसम जैसे के तैसे बना हुआ है. यूपी में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है. इसलिए मौसम में कोई ज्यादा बदलाव नहीं देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा, लेकिन कुछ इलाकों में प्रदूषण के कारण हल्की धुंध छाई रह सकती है.  तापमान में भी वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.


UP Weather Update: आ गया कूलर-एसी को समेटकर रखने का टाइम, फटाफट निकाल लें रजाई-कंबल, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड