UP Weather Forecast: बुधवार को दिनभर तेज सूरज की तपिश  के बाद अचानकही उमस भरी गर्मी के बीच आंधी और हल्की बारिश ने रात में मौसम बदल दिया जिससे भयंकर गर्मी और गर्म रात से थोड़ी राहत मिली है. बारिश के साथ तेज धूल भरी आंधी ने वैसे तो शहर वासियों को परेशान भी किया. कर दिया. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मौसम फिलहाल इसी तरह का बना रह रह सकता है टेंप्रेचर 40 डिग्री के करीब रह सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंधी और हल्की बारिश 
पश्चिमी यूपी में भी गर्मी थोड़ी कम हुई है. बुधवार की सुबह गर्म रही और सूरज की तपिश लोगों को सताती रही. लू के थपेड़ों से भी कई दिनों से राहत नहीं मिल पा रही थी. वहीं, शाम के समय भी गर्मी थी लेकिन रात के करीब 10:30 बजे एकाएक ही तेज आंधी आई जिससे बदल गया. धूल भरी आंधी की वजह से आधे घंटे तक लोग परेशान रहे. आंधी करीब 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की तीव्रता से आंधी चली और हल्की बारिश भी हुई.


दो दिनों तक बारिश का अलर्ट 
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बारिश और तेज आंधी तूफान का अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की माने तो 6 और 7 जून को 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की तीव्रता से हवा बह सकती है और हल्‍की बारिश भी हो सकती है. तापमान में गिरावट हो सकती है और भयंकर गर्मी से भी राहत भी मिल सकती है. 


यहां जारी किया अलर्ट 
लखनऊ स्थित मौसम विभाग के मुताबिक जिन जगहों पर तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश हो सकती है और जहां अलर्ट जारी है वो जगहें हैं- 
बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, बरेली 
मुरादाबाद, सहारनपुर, खैरी
सीतापुर, सरस्वती, बहराइच
सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, रामपुर 


इन जिलों में प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत 
मौसम विज्ञानियों के अनुसार जिन जगहों पर ठंडी हवा चलेगी और अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं, इन जगहों पर न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. वो जगहें हैं- 
लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर
कानपुर देहात, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर
फतेहगढ़, बस्ती, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया चुर्क
बहराइच, फतेहपुर, बांदा और सुल्तानपुर. 


इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश
यूपी के जिन जिलों में बारिश की संभावना है और साथ में तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं वो हैं- 
हमीरपुर, उरई, बरेली, शाहजहांपुर
नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर
मेरठ, अलीगढ़, इटावा आजमगढ़, 
नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर
बाराबंकी, हरदोई और कन्नौज


किन जगहों पर गर्मी अभी भी सताएगी- 
इटावा, कन्नौज, कानपुर देहात
औरेया, जालौन, हमीरपुर
बांदा और झांसी में अभी गर्मी से राहत नहीं.