UP Weather update: जनवरी का महीना खत्म होने को है.अगले महीने के शुरू होते ही यानी एक फरवरी से प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि इस अवधि में पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार हैं.  हालांकि, अभी प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है. गुरुवार सुबह कई जगहों पर घना कोहरा देखा गया. उत्तर प्रदेश में सुबह और रात के समय हल्का कोहरा रहेगा, लेकिन दिन में धूप निकलने से ठंड का असर कम होगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे ट्रेनों और विमानों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है.  पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी से चार फरवरी के बीच पांच दिनों तक बारिश होने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग यानी IMD के अनुसार गुरुवार 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई शहरों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. प्रदेश में 30 जनवरी को मौसम साफ रहने वाला है.  अगले 31 जनवरी तक प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है.  इसके बाद प्रदेश में मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो एक फरवरी से प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में बारिश शुरू होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ बना रहेगा।


अयोध्या सबसे ठंडा
 बुधवार को लखनऊ में 9℃ न्यूनतम और 25.8℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है, जबकि अयोध्या में सबसे कम 6.5℃ न्यूनतम और फतेहपुर में 18.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.  हालांकि, इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. 



यहां छाया रहेगा कोहरा
 मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को  गोरखपुर, संतकबीरनगर,देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके साथ ही बहराइच, लखीमपुर खीरी,  शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ,सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.


एक फरवरी को बदलेगा मौसम
 वहीं, बुधवार को जारी मौसम रिपोर्ट के मुताबिक 31 जनवरी को बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. शुक्रवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है, जबकि एक फरवरी से मौसम पूरी तरह से बदल सकता है.  शनिवार को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है.2, 3 और 4 फरवरी को भी पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहेगा.