UP Weather Update: यूपी के कई शहरों में बारिश का अलर्ट, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ में प्रदूषण से हालत खराब, जानें पूरा हाल
UP AQI Update: दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ ठंड भी बढ़ती जा रही है. प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता ही जा रहा है. गाजियाबाद से लेकर नोएडा और पश्चिमी यूपी की ओर प्रदूषण की वजह से हालात बिगड़े हुए हैं.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत के साथ ही लगातार टेंप्रेचर में भी गिरावट आती जा रही है. मौसम सर्द होता जा रहा है और हवा में प्रदूषण की बढ़ोतरी होती जा रही है. 1 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर में आने वाले यूपी के शहरों नोएडा, गाजियाबाद में तो प्रदूषण बढ़ा ही है इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिले जैसे कि मेरठ हापुड़ में भी प्रदूषण का स्तर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी व पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में जल्दी ही बारिश होने की संभावना जताई गई है. उम्मीद है कि इससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट आएगी.
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 2 दिसंबर तक मौसम में उतार चढ़ाव देखा जा सकेगा. मौसम में बदलाव भी आएगा और पारे के गिरते ही दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौमस विभाग की माने तो प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. जिन जिलों में बारिश हो सकती है वो हैं-
झांसी, महोबा
हमीरपुर, जालौन
कानपुर देहात, कानपुर
फतेहपुर, उन्नाव
रायबरेली, अमेठी
लखनऊ, बाराबंकी
फैजाबाद, चित्रकूट
कौशांबी, प्रयागराज
वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर
प्रदूषण का स्तर
नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ की हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट आ रही है. सर्दी के बढ़ने के साथ ही हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है और इस कारण आंखों में जलन व सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक अलग अलग जगहों पर दर्ज किया गया AQI कुछ इस तरह है.
नोएडा की अलग अलग जगहों पर AQI
नोएडा सेक्टर-62 का AQI 370
नोएडा सेक्टर-125 का AQI 342
नोएडा सेक्टर-1 का AQI 363
नोएडा सेक्टर-116 का AQI 356
ग्रेटर नोएडा फेज-3 का AQI 339
ग्रेटर नोएडा फेज-5 का AQI 372
गाजियाबाद- मेरठ की अलग अलग जगहों पर AQI
गाजियाबाद इंदिरापुरम का AQI 283
गाजियाबाद लोनी का AQI 351
गाजियाबाद संजय नगर का AQI 325
गाजियाबाद वसुंधरा का AQI 350
बुलंदशहर यमुनापुरम का AQI 261
हापुड़ आनंद विहार का AQI 329
लखनऊ लालबाघ का AQI 246
लखनऊ टालकटोरा जिला उद्योग का AQI केंद्र 208
मेरठ गंगा नगर AQI 336
जय भीम नगर AQI 340
पल्लव पुरम फेज-2 का AQI 388
Watch: यूपी सरकार ने बुजुर्ग महिलाओं को दिया तोहफा, यूपी रोडवेज बसों में फ्री में कर सकेंगी यात्रा