UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर यूटर्न लिया है. कई जिलों में बूंदाबांदी होने से ठंड बढ़ गई है. दिसंबर का महीना जाते-जाते बारिश और ओलावृष्टि भी कराने वाला है. यूपी में आज मौसम शुष्क रह सकता है. मौसम विभाग ने इसको लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि हो सकती है. जिसके चलते शीतलहर और बढ़ेगी. बुधवार को सड़कों पर घना कोहरा दिखाई दिया, जिसमें वाहन रेंगते हुए नजर आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहरे का अलर्ट 
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार 25 दिसंबर को यूपी के कई जिलों में देर रात या सुबह के समय घना कोहरा दिखाई दे सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. वहीं,26 दिसंबर को भी कई जिलों में 100 मीटर से कम दृश्यता वाला घना कोहरा छा सकता है.


आज 25 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
25 दिसंबर को प्रदेश का मौसम साफ रहने वाला है.  इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.  इसी तरह 26 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही घना कोहरा छाया रह सकता है. 27 दिसंबर से प्रदेश का मौसम फिर से बदल सकता है.  शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसके साथ ही देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. 26 और 27 दिसम्बर को यूपी में गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. खासकर पश्चिमी यूपी में इसका असर दिखेगा.


क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले दो दिन मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. फिर उसके बाद  प्रदेश में बारिश हो सकती है.  वहीं बात करें तापमान की तो इसमें लगातार बदलाव जारी है. कई जिलों में अधिकतम तापमान 20℃ से भी नीचे लुढ़क गया है.  फिलहाल प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट नहीं है। हालांकि, घना कोहरा छाने की चेतावनी लगातार जारी है. 27 और 28 को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो जाएगा.  इसके बाद मध्य यूपी के 46 जिलों में बारिश का अलर्ट है.


28 दिसंबर तक शीतलहर से राहत
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं की वजह से 26 दिसम्बर की देर शाम पश्चिमी यूपी से शुरू होकर 27 दिसंबर को लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिससे दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. जबकि रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 28 दिसम्बर को बारिश में कमी आने के साथ ही 29 दिसंबर से मौसम शुष्क हो जाएगा. जिसके चलते न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है. फिलहाल 28 दिसम्बर तक प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है.


न्यूनतम और अधिकतम तापमान
प्रदेश में तापमान बढ़ने लगा है. न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है.  प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10℃ के आसपास पहुंच गया है.  फतेहपुर जिले में सबसे कम 7.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. लखीमपुर खीरी में 9℃, बुलंदशहर में 9℃ और नजीबाबाद में 9℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. मुरादाबाद में 9.7℃, चुर्क में 9.2℃ और गोरखपुर में 9.2℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. बाराबंकी में 18.5℃, बहराइच में 18℃, कानपुर शहर में 18.8℃, अयोध्या में 18℃ और उरई में 19.8℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. लखनऊ में 13.5℃ न्यूनतम और 19.6℃ अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है।


अयोध्या में सबसे कम तापमान
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की तरह से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी में फतेहपुर में सबसे ज्यादा ठंडा रहा.यहां न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि सबसे कम अयोध्या में रहा. वहीं, अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. 


घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है। साथ ही बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाया रह सकता है. 26 दिसंबर को भी कई जिलों में 100 मीटर से कम दृश्यता वाला घना कोहरा छा सकता है.


अधिकतम तापमान - पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस बहराइच में रिकॉर्ड किया गया.


न्यूनतम तापमान- पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में रिकॉर्ड किया गया.