UP Monsoon Update 2 July 2024, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश तो हो रही है लेकिन उमस ने परेशानी बढ़ा दी है. चिपचिपी गर्मी से कई तरह की दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हैं. वैसे, प्रदेश के ज्यादातर भागों में रुक-रुक बारिश जारी है. आज, मंगलवार 2 जुलाई की बात करें तो पश्चिमी और पूर्वी यूपी में ज्यादातर जगहों पर बारिश के साथ ही गरज चमक के आसार है और बौछारें भी पड़ सकती है. इस अवधि में दोनों हिस्सों की कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की पूरी संभावना है. कुछ दगहों पर बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार के लिए जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है वो जिले हैं- 
गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच
लखीमपुर खीरी, सीतापुर और सहारनपुर आसपास के इलाके. 
शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ
गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, बमरोहा, 
मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत
शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके. 


ध्यान देने वाली बात है कि 10 दिन बरसने वाला मानसून इस बार यूपी में केवल 4 दिन ही बरसा है. भदोही में सूखा ही है, यहां एक दिन भी बारिश नहीं हुई. पश्चिमी यूपी के भी कुछ जिलों में भी इसी तरह के हालात हैं. पूरे प्रदेश में 34% से कम बारिश हुई है. फिलहाल मंगलवार को जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है वो है- 
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर
बस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर
अयोध्या, अंबेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर
अलीगढ़, कासगंज और आसपास के इलाके. 


और पढ़ें- Venus Transit In Cancer: शुक्र के कर्क राशि में प्रवेश करते ही इन 3 राशियों की चमक जाएगी किस्मत, सफलता धन सब मिलगा


जिन जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है वो हैं
मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर
अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली
पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके. 


जिन जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार हैं वो हैं- 
प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर
संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज
सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती
बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में 
हरदोई, लखनऊ, फर्रुखाबाद, कौशांबी
कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली
अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर
गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर
अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा
फिरोजाबाद, मैनपुरी, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके.