UP Weather Update: उत्तर प्रदेश ही नहीं अन्य राज्यों में अब हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने लगी है.  यूपी में ठंड के सितम से जनता अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गई है. शुक्रवार सुबह यूपी के कई जिलों में घना कोहरा दिखाई दे रहा है. लोगों को कुछ दूरी का भी दिखाई नहीं पड़ रहा. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में गलन वाली ठंड पड़ रही है. तापमान में लगातार गिरावट और बढ़ोतरी जारी है. जिसकी वजह से दिन के समय भीषण ठंड पड़ने लगी है. इसके साथ ही रात में शरीर कंपाने वाली ठंड का सिलसिला जारी है.  तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है.  लखनऊ में न्यूनतम तापमान 7.4℃ दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 17.1℃ रहा है. आइए जानते हैं आज मौसम कैसा रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारिश की संभावना
यूपी में लुढ़कते पारे के बीच मौसम विभाग की ओर से  फिर बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि यह बारिश यूपी के कुछ जिलों में ही होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे के बाद यूपी के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है.


आज 3 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार 3 जनवरी को यूपी के कुछ जिलों में मध्यम से छिछला कोहरा दिखाई देगा.  3 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. देर रात या सुबह के समय यह कोहरा यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में ज्यादा नजर आ सकता है. आज कहीं शीतलहर तो कही भीनी-भीनी धुप निकल सकती है. शुक्रवार को इस अवधि में शीत लहर और भीषण कोहरे का अलर्ट नहीं जारी हुआ है और न ही प्रदेश में कहीं भी बारिश होने के कोई आसार हैं. हालांकि अनुमान है कि 6 जनवरी को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित आस पास के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है.


आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 4 और 5 जनवरी को भी मौसम साफ रहने के साथ ही प्रदेश में कहीं-कहीं पर कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.  इस अवधि में भी प्रदेश में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी हुई है.


य़ूपी के शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
गुरुवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे कम नजीबाबाद में 13℃, बरेली में 13.3℃ और शाहजहांपुर में 13.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है, जबकि चुर्क में 4.6℃, फुरसतगंज में 4.9℃, कानपुर शहर में 5℃, अयोध्या में 5.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.



यूपी में कहां रहेगी शीतलहर ? 
मौसम विभाग के अनुसार  गोरखपुर,देवरिया, संत कबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, बहराइच, लखीमपुर खीरी,  अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सीतापुर, बाराबंकी,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर,  अलीगढ, बुलंदशहर, मथुरा में शीतलहर पड़ने की सम्भावना है.


यूपी में कहां रहेगा घना कोहरा ? 
 कांशीरामनगर, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरैया, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र में आज शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी किया गया है. 


गुरुवार का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस बांदा में रिकार्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस चुर्क में रिकार्ड किया गया.


पश्चिमी विक्षोभ के चलते हो सकती है बारिश!
पूर्वी अफगानिस्तान पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जबकि इराक और पड़ोस पर एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में स्थित है. इससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 2 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 5 जनवरी को बर्फबारी के साथ बारिश हो सकती है. इसके प्रभाव से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी हल्की से लेकर छिटपुट बूंदाबांदी होने के आसार हैं. उत्तर पश्चिम भारत में दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान राज्य आते हैं.