Weather of UP, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप हैं हालांकि रह रह कर बदल रहे मौसम के मिजाज से लोगों को राहत तो मिल रही है लेकिन इसके साथ ही यूपी की कुछ जगहों पर बढ़ा रहे तापमान और चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर की ओर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्वी यूपी में शुष्क मौसम 
30 अप्रैल यानी आज पूरे उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम रहने की संभावना है, पूरे प्रदेश में एक से दो स्थानों पर तेज हवाएं यानी 25-35 किमी प्रति घंटे हवाएं चल सकती है. 
1 मई और 2 मई को पूरे यूपी में शुष्क मौसम रहने के आसार है. पूरे यूपी में एक या दो स्थानों पर तेज हवा बह सकती है.  3 और 4 मई को भी पूरे उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम रह सकता है. वहीं 5 मई को पश्चिमी यूपी के मौसम में हदलाव आ सकता है. यानी इस क्षेत्र में एक या दो स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है. 
पूर्वी यूपी में शुष्क मौसम रहने के आसार हैं. 


03 मई, 2024 की रात 
03 मई, 2024 की रात की बात करें तो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने की संभावना बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहा है तो वहीं पूर्वी यूपी में उष्ण रात की स्थितियां कुछ जगहों पर बनी रही है. रविवार को ही दिन के समय तापमान मे राज्य के सभी मंडलों में किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. 


पिछले 24 घन्टे का अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटे में 43.0 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक अधिकतम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड हुआ. 


बुलंदशहर- 39.0(NA)
बरेली- 38.5(-0.4)
अलीगढ़- 39.2(+0.1)
फतेहपुर- 41.72.4)
आगरा- 41.8(+0.2)
लखीमपुर खीरी- 40.4
बहराइच- 41.0(+2.7)
बाराबंकी 40.6(+1.7)
इटावा- 40.5(-1.0)
लखनऊ- 40.8(+1.3)
अयोध्या- 13.0(NA)
कानपुर नगर-  40.2(+0.4) 
झांसी- 41.504)
बांदा- 40.2(-2.0)
प्रयागराज- 42.6(+1.7)


पिछले 24 घंटे का न्यूनतम तापमान एवं सामान्य से विचलन
पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 20.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 
मेरठ- 20.7(-1.1)
मुरादाबाद- 25.4
बुलंदशहर- 24.0
बरेली- 22.5(-1.4)
अलीगढ़- 24.0(+1.5)
आगरा 23.5(-0.8)
इटावा- 23.8(+1.5)
झांसी- 23.7(-2.9)
कानपुर नगर- 20.8(-1.8)
अयोध्या- 21.0(NA)
सुल्तानपुर- 23.2(+0.2)
बस्ती- 25.0(+0.3
गोरखपुर- 27.6(+4.9)
प्रयागराज- 24.5(-0.5)