UP Weather Today, लखनऊ: भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. बारिश से लोगों को उमस से राहत तो मिली लेकिन जगह-जगह जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं. फिलहाल यूपी में तीखी धूप के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.  बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. राजधानी लखनऊ में दोपहर के समय बहुत तेज बारिश होने से कई जगहों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई. मौसम विभाग के अनुसार 5 सितंबर से मॉनसून दोबारा से यूपी पर मेहरबान हो सकता है. प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जानते हैं उत्तर प्रदेश के आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
गुरुवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 सितंबर को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया और गोरखपुर में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. इसके साथ ही रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है.



4 सितंबर को कहां कितनी हुई बारिश
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को लखनऊ समेत कई जिलों में अच्छी खासी बारिश हुई.  मेरठ में सबसे ज्यादा 28.8 मिमी तक बारिश रिकार्ड की गई है. बहराइच में 20 मिमी, लखनऊ में 5.3 मिमी,  वाराणसी में 19.2 मिमी, अलीगढ़ में 6.8 मिमी, मुरादाबाद में 7.4 मिमी,बलिया में 17 मिमी, आगरा ताज में 9 मिमी, सुल्तानपुर में 4.2 मिमी, बरेली में 3 मिमी,, बाराबंकी में 2.0 मिमी, कानपुर शहर में 2.8 मिमी और गाजीपुर में 8.8 मिमी ,शाहजहांपुर में 3.4 ,नजीबाबाद में 3 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है.


पिछले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस बस्ती में रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया.


यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें
यह भी पढ़ें: Diet In Rainy Season: बारिश में क्या खाएं और क्या न खाएं? जानें मानसून के लिए परफेक्ट डाइट