UP Weather Today, लखनऊ: आज पूरे यूपी में भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग ने करीब 34 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. पूरी संभावना है कि गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी. मौसम विभाग की रिपोर्ट पर गौर करें तो शनिवार 6 जुलाई को बादल गरजने के साथ ही बारिश और बिजली गिरने के भी आसार जताए गए हैं. इस अवधि में यूपी के पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही भागों में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में 11 जुलाई तक बारिश का सिलसिला इसी तरह चलने का पूर्वानुमान है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार आठ जुलाई तक यूपी के अलग अलग अंचलों में कुछ जगहों पर भारी तो कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश दर्ज किया जा सकेगा.


भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना 
शनिवार को जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है वो- 
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी
सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद
रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और पास के इलाके. 


और पढ़ें-  Satyanarayan Vrat 2024: जुलाई में इस दिन सत्यनारायण पूजा करवाना होगा शुभ, आर्थिक तंगी दरवाजे को छू भी नहीं पाएगी


मध्यम से भारी बारिश
इसके अलावा मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जिन जगहों पर है वो जिले हैं- 
प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ
बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात
कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ और पास के इलाके . 
इसके अलावा मध्यम से भारी बारिश होने के पूर्वानुमान एटा, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर से लेकर अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर में भी है. मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा से लेकर आगरा. फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया में भी मौसम के इसी तरह के बने रहने के आसार हैं. अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन और पास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.


भारी बारिश होने के आसार
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में जारी सक्रिय मानसून की स्थितियों की वजह से 2-3 दिनों में प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के पूरे आसार हैं. वहीं, कुछ ऐसी भी जगहें हैं जहां पर भारी बारिश तो कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का दौर चल सकता है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर आने वाले 48 घंटे में मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं.