UP Weather Update : यूपी के इन जिले हो सकती है मुसलाधार बारिश, अगले 3 दिन के लिए अलर्ट जारी
UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश मौसम विभाग में आने वाले 3 दिन में तेज बारिश होने की आशंका जताई है और इसके लिए विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. विभाग की ओर से संकेत दिए गए हैं कि कई शहरों में भारी बारिश हो सकती है.
लखनऊ: मानसून के आने के बाद यूपी के 75 जिले तेज बारिश से सराबोर हो सकते हैं. इन जिलों में से कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है और कहीं तो बदल भी छाए हुए हैं. बारिश नहीं होने के कारण कई जिलों में लोग गर्मी से बेहाल है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले 72 घंटे में कई अलग अलग जिलों में बारिश पड़ सकती है, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी.
बारिश के संकेत
प्रदेश के कई जलों में वैसे तो भारी बारिश की भी संभावना है लेकिन रेड जोन में बारिश से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले जिलों को रखा गया है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने से हालात दिल्ली जैसे भी पैदा हो सकते हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जिन जिलों को लेकर संभावना जताई गई है वे हैं-
गाजियाबाद, हापुड़
गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर
औरैया, संभल, बदायूं
जालौन, झांसी और आसपास के क्षेत्र
बिजली गिरने के आसार
आसपास के क्षेत्रों में गर्जन और बिजली गिरने के भी आसार हैं. जिन जिलों और आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना है उन जिलों के नाम हैं-
मथुरा, हाथरस
एटा, आगरा
फिरोजाबाद, सहारनपुर
शामली, मुजफ्फरनगर
बागपत, मेरठ
अलीगढ़, कासगंज
मैनपुरी, इटावा
बिजनौर, अमरोहा
मुरादाबाद, रामपुर
बरेली, पीलीभीत
तेज चमक के साथ बारिश
29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है उनमें कई जिलों की पहचान की हुई हैं. इस तारीख को कई जिलों में और उनके आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है. ये जिले हैं-
प्रयागराज, सोनभद्र
मिर्जापुर, चंदौली
बाराणसी, संत रविदास नगर
जौनपुर, गाजीपुर
आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ
बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या
भारी वर्षा होने की संभावना
इसके साथ ही कई और जिलों में ऐसे ही हालात 29 जुलाई को रहने वाले हैं. अंबेडकरनगर, बागरा, फिरोजाबाद से लेकर इटावा, औरैया, जालौन और हमीरपुर में तेज बारिश होने की संभावना है. हमीरपुर, महोबा, झांसी जिलें में, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी में और फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद इसके अलाव कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और कई अन्य इलाकों में इस दिन भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू मंदिरों पर उठाए सवाल, कहा "हिंदू मंदिरों का होना चाहिए सर्वे"