UP Weather: बारिश के बाद बढ़ेगी गलाने वाली ठंड, कोहरे से अंधेरे में डूबे मेरठ-मऊ समेत यूपी के ये जिले
UP Rain Alert: यूपी में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. हर जगह ठंड और कोहरे ने मुसीबत बढ़ा रखी है. सुबह लोगों को पास की चीज देखना मुश्किल हो रहा.आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होने की उम्मीद है. बारिश से ठंड बढ़ सकती है.लखनऊ में अगले 48 घंटों के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर से पुरवाई चलेगी.
UP Weather update: उत्तर प्रदेश में मौसम जस का तस बना हुआ है. अभी दिन के समय ठीकठाक धूप निकल रही है, जबकि रात के समय ठंड हो रही है. तापमान में बदलवा लगातार जारी है। 26 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में 26 दिसंबर से कुछ मौसम में बदलवा जरूर हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 26 से 28 दिसंबर के दौरान बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो तराई वाले लगभग 27 जिलों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर के अंतिम सप्ताह में फिर पहाड़ी इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसकी हवाएं मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी. आइए जानते हैं यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम.
कैसा रहेगा आज, 21 दिसंबर का मौसम ?
21 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार देर रात और सुबह के समय राज्य में कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. आज शीतलहर नहीं चलेगी पर गलन बरकरार रहेगी. प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. हालांकि, इस अवधि में घना कोहरा और शीत लहर चलने की चेतावनी नहीं जारी की गई है.
लखनऊ में मौसम करवट लेने वाला है. अगले 48 घंटों के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर से पुरवाई चलेगी. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले 48 घंटों के दौरान, पहले पछुआ फिर उसके बाद 23 दिसंबर से पुरवाई चलेगी. अगले दो दिन पछुआ के असर से प्रदेश में रात के पारे में 1 डिग्री तक की गिरावट आएगी.
कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम ?
22, 23, 24,25 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और देर रात और सुबह के समय राज्य में कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 25 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
26 को बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 26 दिसंबर को प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना जताई गई है. 26 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. दोनों हिस्सों में छिछला से मध्यम कोहरा छाने का अलर्ट है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक उत्तरोत्तर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सतही स्तर पर बंगाल की खाड़ी से आ रही नम और गर्म पुरवा हवाओं के थमने से आगामी 48 घण्टों के दौरान तापमान में मामूली गिरावट के बाद बंगाल की खाड़ी में बन रहे अवदाब के कारण प्रदेश में पुनः पुरवा हवाओं का संचालन शुरू होने के कारण न्यूनतम तापमान में 23 दिसम्बर के बाद फिर से बढ़ोतरी हो सकती है. 27 दिसम्बर के आसपास एक अत्यधिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 दिसम्बर की देर शाम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होकर 27-28 दिसम्बर के दौरान प्रदेश के अनेक हिस्सों में संभावित हल्की से मध्यम बारिश के कारण दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है.
इन जिलों में कोहरे की संभावना
बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, बागपत, मेरठ,संभल,बिजनौर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया,देवरिया, मऊ में आज सुबह और शाम में घना कोहरा छाए रहने का आनुमान है.
अधिकतम तापमान - पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस बहराइच में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान- पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस कानपुर में रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश
दक्षिणी बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय संचरण और उत्तर के पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिसंबर के अंतिम सप्ताह में देश के बड़े हिस्से का मौसम बदलने वाला है. 28-29 दिसंबर को हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात समेत उत्तर भारत में बारिश की स्थितियां बन रही हैं. मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश का बाकी हिस्सा भी प्रभावित हो सकता है. अगले तीन-चार दिनों तक आसमान साफ रहेगा. क्रिसमस के माहौल में ठंड घुल सकती है.
नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं. तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं.