UP Weather Update: यूपी में थमी बारिश की रफ्तार! दो दिन बाद कड़ाके की ठंड से ठिठुरेगा पूरा प्रदेश, पढ़ें IMD की भविष्यवाणी
![UP Weather Update: यूपी में थमी बारिश की रफ्तार! दो दिन बाद कड़ाके की ठंड से ठिठुरेगा पूरा प्रदेश, पढ़ें IMD की भविष्यवाणी UP Weather Update: यूपी में थमी बारिश की रफ्तार! दो दिन बाद कड़ाके की ठंड से ठिठुरेगा पूरा प्रदेश, पढ़ें IMD की भविष्यवाणी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/12/29/3552168-fog.jpeg?itok=J_jQnA1h)
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब ठंड बढ़ने लगी है. कई दिनों से मौसम करवट ले रहा है. कभी बारिश तो कभी धूप और कभी मौसम बिल्कुल साफ दिख रहा है. दिन के मुकाबले रात में ठंड का प्रकोप ज्यादा है. इस बीच मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. पढ़िए क्या है वेदर अपडेट?
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदलता जा रहा है. कभी बारिश तो कभी धूप और कभी मौसम बिल्कुल साफ दिख रहा है. दिन के मुकाबले रात में ठंड का प्रकोप ज्यादा है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ रहने के अनुमान जताए हैं, लेकिन इसके बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद भी जताई है. दरअसल, बीते दो दिनों में राजधानी लखनऊ समेत कई जगहों पर जमकर बारिश हुई. अब बारिश का सिलसिला थम गया है. अब मौसम विभाग ने 29 और 30 दिसंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना जताई है.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 2-3 दिन बाद न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आ सकती है. जिसकी वजह से प्रदेश में रात के समय हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ सकती है. रविवार को जिन जगहों पर घना कोहरा छाया, उनमें बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर का नाम शामिल है. इसके साथ ही श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में भी कोहरे का कहर देखने को मिला.
यह भी देखें: UP Weather Alert: यूपी के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंडक
इन जिलों में कोहरे से अंधेरा
बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई.
यूपी में सर्दी का सितम!
मौसम विभाग की मानें तो मौसम शुष्क के साथ ही हवाएं उत्तरी-पश्चिमी हो जाएंगी. इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. सुबह के समय उत्तरी इलाकों में घना कोहरा छा सकता है, जो धीरे-धीरे नीचे की तरफ बढ़ेगा. दिन चढ़ने के साथ ही मौसम साफ हो जाएगा.
इन शहरों का हाल जानिए
प्रयागराज में सुबह कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 19.1 और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, वाराणसी में सुबह घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी करीब 80 मीटर दर्ज की गई. लखनऊ के गोमती नगर में सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला. कानपुर में सुबह से घने बादलों की मोटी चादर बिछी हुई है. तड़के सुबह कोहरा भी छाया रहा, लेकिन हवाओं ने कोहरे को काफी हद तक कम कर दिया. मौसम विभाग की मानें तो आज कानपुर समेत आसपास के जिलों में बारिश की संभावना है. हवाओं के चलने से गलन बढ़ गई है. सहारनपुर में दो दिन की बारिश के बाद कोहरा छाया हुआ है. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पहुंच गया. 6 किलोमीटर की स्पीड से हवा चल रही है. 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 22 ट्रेनें निरस्त हैं.
इन शहरों में और बढ़ेगी ठंड
मेरठ में लगातार 2 दिन से हो रही बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. शनिवार को दिन का तापमान 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ेगी. रविवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं. शनिवार को 3.9 मिमी बारिश दर्ज की गई. गाजियाबाद में बारिश के चलते आज 8वीं तक के स्कूल बंद हैं. शनिवार को प्रदेश के 40 शहरों में बारिश हुई. नोएडा-झांसी और महोबा में ओले गिरे. सड़क पर सफेद चादर बिछ गई है. प्रदेश में औसतन 4.3MM बारिश रिकॉर्ड की गई. मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा 49MM बारिश दर्ज हुई. वहीं, बिजनौर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का पारा 9.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें: ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान