UP IAS Transfer List: लखीमपुर से मेरठ तक आईएएस के ताबड़तोड़ तबादले, देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट
UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. इनमें लखीमपुर से मेरठ तक के अधिकारी शामिल हैं.
UP IAS Transfer List: योगी सरकार ने बुधवार 18 अक्टूबर 2023 को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सरकार की ओर से जारी सूची के मुताबिक अनिल कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी से विशेष सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है. वहीं विजय कुमार को मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर से विशेष सचिव भूतत्व एंव खनिकर्म विभाग बनाया गया है.
इसके अलावा अपर जिलाधिकारी वित्त एंव बांदा उमाकांत त्रिपाठी को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है. वहीं जसबीर कौर प्रतीक्षारत से अपर आयुक्त मेरठ मंडल बनाया गया है. विशेष सचिव कृषि रविरंजन का ट्रांसफर कर विशेष सचिव सूचना एंव प्रौद्योगिकी से साथ प्रबंध निदेशक यूपी इलेक्टॉनिक्स का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
1-अनिल कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी से विशेष सचिव औद्योगिक विकास बने
2- विजय कुमार मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर से विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग बने
3- उमाकांत त्रिपाठी उमाकांत त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बांदा से अपर आयुक्त झांसी मंडल बने
4- जसबीर कौर प्रतीक्षारत से अपर आयुक्त मेरठ मंडल बनीं
5- रवि रंजन विशेष सचिव कृषि से विशेष सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी के साथ प्रबंध निदेशक यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
ये खबर भी पढ़ें- Azam Khan News: आजम खान एंड फैमिली को जेल, फर्जी जन्म प्रमाणपत्र केस में सजा का ऐलान होते ही गिरी गाज
यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने बिजली सुधार के बीच लंबे समय से एक जगह जमे अफसरों को हटाकर नई नियुक्ति दी है. यूपी में कई मुख्य अभियंताओं का ट्रांसफर किया गया है. सतीश चंद्र सिंह को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का मुख्य अभियंता बनाया गया है. राजीव कुमार वर्मा यूपी पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के मुख्य अभियंता बनाए गए हैं.पवन कुमार अग्रवाल पश्चिम विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता बनाए गए हैं.
Watch: अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण मामले में आजम खान को बड़ा झटका, जानें पूरा मामला