यूपी की सस्ती गल्ले की दुकानें अब बनेंगी जनरल स्टोर, मिलेंगे रोजमर्रा के सामान
UP Ration Shop: यूपी सरकार ने सस्ते गल्ले की दुकानों को नए रूप में बदलने का फैसला किया है. अब इन दुकानों पर राशन के अलावा रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी उचित दरों पर मिलेगा. इस योजना से राशन कार्ड धारकों और गैर-धारकों दोनों को लाभ होगा. आइए जानते हैं क्या-क्या मिलेगा.
UP Ration Shop: उत्तर प्रदेश में सस्ती गल्ले की दुकानों का स्वरूप पूरी तरह बदलने जा रहा है। अब ये दुकानें सिर्फ गेहूं, चावल, दाल और चीनी तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि इन पर रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं भी उपलब्ध होंगी। राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।
राशन के साथ मिलेगा रोजमर्रा का सामान
शासनादेश के अनुसार, अब इन दुकानों पर साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, चाय, पेन, कॉपी, ओआरएस घोल, सेनेटरी नैपकीन, दूध और उससे बने उत्पाद, बिस्किट, ब्रेड, घी, सौंदर्य प्रसाधन, बेबी केयर उत्पाद, और सूखे मेवे जैसे सामान उचित दरों पर मिलेंगे.
सरकार की इस पहल से सस्ती गल्ले की दुकानों की उपयोगिता बढ़ जाएगी. यह न केवल राशन कार्ड धारकों को सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि आम जनता भी उचित दरों पर आवश्यक वस्तुएं खरीद सकेगी.
हालांकि, इन दुकानों पर वस्तुओं की बिक्री कुछ शर्तो के साथ की जाएगी. सभी उत्पाद एफएसएसएआई मानकों के अनुरूप होने चाहिए और गुणवत्ताप्रमाणित होने चाहिए. इसके अलावा, ये दुकानें ऐसे स्थानों पर होनी चाहिए जहां भारी वाहनों का आवागमन सुगम हो.
इसे भी पढे़: कुंदरकी के नतीजे ने बताया-सपा का क्या हाल होगा... UP उपचुनाव में BJP की बंपर जीत के बाद गरजे CM Yogi
इसे भी पढे़: बस में सफर करने का सबसे सस्ता तरीका, बस जान लीजिए ये ट्रिक