लखनऊ: UPPCL के ग्रामीण उपभोक्ताओं के ल‍िए व‍िभाग की ओर से एक जरूरी सूचना जारी की गई है. सोशल मीड‍िया के जर‍िए विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बताया कि कैसे अपने 12 अंक वाले पुराने खाता नंबर यानी कनेक्शन नंबर की जगह 10 अंकों के नये खाता नंबर को प्राप्त किया जा सकता है. इससे ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी. विभाग ने इस बारे में क्या बताया आइए जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 अंकों का नया खाता संख्या ऐसे प्राप्त करें
ब‍िजली व‍िभाग की वेबसाइट पर जाएं जोकि है- www.uppcl.org 
वेबसाइट के होम पेज पर 'ग्रामीण क्षेत्र के ल‍िए अपना नया खाता नंबर जानें' ल‍िंक दिखेगा जिस पर क्‍ल‍िक करें. 
नए पेज पर पहुंचकर अपने ड‍िस्‍काम के नाम को चुनें. 
अपना पुराना 12 अंकों का खाता नंबर यहां पर डालें. 
Captch Code को भरें और view पर क्‍ल‍िक कर दें.
स्‍क्रीन पर पुराने 12 अंक व नया 10 अंकों का खाता नंबर होगा साथ में आपका नाम भी द‍िखेगा. 
10 अंकों के खाता संख्‍या को अपने पास नोट कर लें. 


10 अंकों की खाता संख्‍या
UPPCL यानी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ल‍िम‍िटेड ने इस बारे में और जानकारी दी. विभाग ने कहा कि अब आगे से ब‍िजली से जुड़े क‍िसी भी तरह से काम को करने के ल‍िए इसी तरह के 10 अंकों के खाता संख्‍या को इस्तेमाल लाया जा सकेगा.


और पढ़ें- UP Weather Today: यूपी के इन इलाकों में झमाझम बारिश के आसार, जानिए प्रदेश के मौसम का पूरा अपडेट