UPSC 2023, Chief Minister Abhyudaya Coaching / लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश सरकार सिविल सेवा यानी UPSC Exam की तैयारी के लिए मुफ्त चलाई जा रही  मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना ने कमाल कर दिया है. दरअसल, इस बार की सिविल सेवा परीक्षा में कोचिंग में पढ़कर तैयारी करने वाले 20 छात्रों ने लिस्ट में अपनी अपनी जगह बना ली है. पिछली बार इस योजना के अंतर्गत लिस्ट में आने वाले छात्रों की संख्‍या 13 थी. उत्‍तर प्रदेश के समाज कल्‍याण मंत्री असीम अरुण ने इस संबंध में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि सिविल सेवा परीक्षा 2023 में मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय कोचिंग के 20 अभ्यर्थियों ने सफलता का झंडा लहराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्र की रैंक
मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के छात्रों के रैंक जान लेते हैं- 
ऋषभ भट्ट 363 रैंक मिली है.
क्षितिज आदित्य शर्मा रैंक को 384 मिली है.
मुद्रा रहेजा रैंक को 413 रैंक मिली है.
जयविंद कुमार गुप्ता-557 रैंक मिली है.
अफजल अली-574 रैंक मिली है.
प्रज्वल चौरसिया-694 रैंक मिली है.
रूपम सिंह को 725 रैंक मिली है.
मनोज कुमार को 807 रैंक मिली है.
भारती साहू को 850 रैंक मिली है.
श्रुति शरवन को 882 रैंक मिली है.
मनीषा धुर्वे को 257 रैंक मिली है.
अंतरिक्ष कुमार को 883 रैंक मिली है.
पिंकी मसीह को 948 रैंक मिली है.
शिवम अग्रवाल को 541 रैंक मिली है. 
मनीष परिहार को 734 रैंक मिली है. 
रजत यादव को 799 रैंक मिली है.
प्रदुमन कुमार को 941 रैंक मिली है. 
शशांक चौहान को 642 रैंक मिली है.
पवन कुमार को 816 रैंक मिली है.


आपको बता दें कि यूपी सरकार की इस मुफ्त ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग’ योजना के तहत सिविल सेवा की छात्र तैयारी करते हैं. राज्य सेवाओं, रक्षा सेवाओं के साथ ही मेडिकल व  इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए फ्री में कोचिंग की सुविधा दी जाए इसी मकसद से अभ्युदय की पहल 2021 के फरवरी माह में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की गई.


Lok Sabha Election 2024 UP Live: बसपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, गाजियाबाद, मेरठ में सीएम योगी की ताबड़तोड़ जनसभा