UP 10 University declared Defaulter: यूजीसी ने 157 यूनिवर्सिटी को डिफाल्टर घोषित किया है, इनमें लखनऊ से लेकर झांसी तक, यूपी की 10 यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं, जिनको यूजीसी ने डिफाल्टर घोषित किया है. इन यूनिवर्सिटी में लोकपाल की नियुक्ति नहीं की गई है, जिसके चलते यूजीसी ने यह कार्रवाई की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ की अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, कानपुर क  चन्द्रशेखर आज़ाद विश्वविद्यालय कृषि एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञानी विश्व विद्यालय एवं गोअनुसंधान संस्थान, मथुरा का नाम शामिल है, नीचे आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं. 


किन यूनिवर्सिटी को किया गया डिफाल्टर घोषित
1-  अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सटी लखनऊ 
2 -  बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी
3 - चन्द्रशेखर आज़ाद विश्वविद्यालय कृषि एवं प्रौद्योगिकी विभाग (कानपुर) 
4 - जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय (बलिया)
5 -  महाराजा सुहेलदेव स्टेट यूनिवर्सिटी  (आजमगढ़)
6 - प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जूभैया) विश्वविद्यालय (पूर्व में इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय) ( नैनी, प्रयागराज)
7 -   सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय एवं प्रौद्योगिकी ( मोदीपुरम, मेरठ) 
8 - पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञानी विश्व विद्यालय एवं गोअनुसंधान संस्थान ( मथुरा) 
9 - यू.पी.किंग जॉर्ज विश्वविद्यालय दंत विज्ञान ( लखनऊ)
10 - यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस ( सैफई इटावा) 


यूजीसी ने कुल 157 यूनिवर्सिटी को डिफाल्टर घोषित किया है, इनमें 108 सरकारी, 47 प्राइवेट और दो डीम्ड यूनिवर्सिटी हैं. यूपी के अलावा मध्यप्रदेश की 7, आंध्रप्रदेश की 4, बिहार की 3, छत्तीसगढ़ की 5, दिल्ली की 1, गुजरात की 4, राजस्थान की 7, सिक्किम की 1, पश्चिम बंगाल की 14, हरियाणा की 2, जम्मू कश्मीर की 1, झारखंड की 4, कर्नाटक की 13, केरल की 1, महाराष्ट्र की 7, मिपुर की 2, मेघालय की 1, ओडिशा की 11, पंजाब की  2 यूनिवर्सिटी डिफाल्टर घोषित की गई हैं. 


 


यह भी पढ़ें -  Akbarnagar Illegal Construction : अकबरनगर के बाद अबरार नगर और खुर्रम नगर की बारी, सर्वे पर लखनऊ के इन मुस्लिम इलाकों में मची खलबली


यह भी पढ़ें -   लखनऊ में अकबरनगर का 25 एकड़ इलाका साफ, कुकरैल नदी किनारे अवैध बस्ती की जगह क्या है योगी सरकार का प्लान