Air Pollution in UP: पश्चिम से पूर्व तक प्रदूषण का कहर, नोएडा-गाजियाबाद से ज्यादा गोरखपुर की हवा खराब
UP Air Pollution: यूपी प्रदूषण की जद में है. दरअसल, दिल्ली से सटे शहरों की हालत तो बद से बदतर हो गया है.पूर्वांचल के आधा दर्जन जिले में हवा ने सांस लेना दूभर कर दिया है.
लखनऊ: दीवाली पर आतिशबाजी के बाद से उत्तर प्रदेश में जो प्रदूषण का कहर बरपा है वो सोमवार आ जाने के बाद भी नहीं थमा है. सोमवार को भी स्तर मेरठ समेत वेस्ट यूपी के अलग अलग शहरों में खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. देश का पांचवा सबसे प्रदूषित शहरों में मुजफ्फरनगर रहा और मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत की हवा भी खराब लेवल पर रिकॉर्ड किया गया. पीएम-2.5 का स्तर डब्ल्यूएचओ मानकों से कई गुना ज्यादा मेरठ में चल रहा है.
गाजियाबाद की आबोहवा बिगड़ी
गाजियाबाद में भी दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. शहर का एक्यूआई खराब श्रेणी में 290 दर्ज हुआ और आने वाले दिनों में इसके और खराब श्रेणी में जाने के आसार हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही एनसीआर क्षेत्रों में प्रदूषण के लेवल बढ़ा है.
नोएडा की हवा बहुत खराब श्रेणी में
नोएडा की भी स्थिति में कोई खास तरह का अंतर देखने को नहीं मिल रहा है. नोएडा का एक्यूआई भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुआ जोकि 313 दर्ज किया गया है. आने वाले समय में इसके खराब होने की संभावना बनी हुई है.
अलग अलग शहरों के एक्यूआई
कानपुर में AQI- 172
लखनऊ में AQI - 175
मथुरा में AQI- 204
मेरठ में AQI 204
गाजियाबाद में AQI- 263
गोरखपुर में AQI- 152
हापुड़ में AQI- 189
हाथरस में AQI- 183
आगरा में AQI- 323
अलीगढ़ में AQI- 180
प्रयागराज में AQI- 145
बहराइच में AQI- 158
बांदा में AQI- 172