UP Paper Leak: यूपी में पेपर लीक पर 10 बड़े नियम, 5 घंटे पहले ही पता चलेगा किस परीक्षा में कौनसा पेपर आएगा
उत्तर प्रदेश समेत देश भर में परीक्षाओं के पेपर लीक के मामलों के बाद यूपी सरकार बेहद सख्त रुख अपना रही है. भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने से रोकने और धांधली खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर नई नीति जारी कर दी गई है.
UP Paper Leak Case: उत्तर प्रदेश समेत देश भर में परीक्षाओं के पेपर लीक के मामलों के बाद यूपी सरकार बेहद सख्त रुख अपना रही है. भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने से रोकने और धांधली खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर नई नीति जारी कर दी गई है. प्रदेश में यूपी पुलिस भर्ती, आरओ-एआरओ पेपर लीक (RO ARO Paper Leak) के अलावा टीजीटी पेपर लीक हो चुका है. जबकि नीट पीजी में कथित अनियमितता के बाद यूजीसी नेट का एग्जाम भी पेपर लीक के बाद रद्द किया जा चुका है.