कौन बनेगा यूपी का अगला मुख्य सचिव, तीन बार सेवाविस्तार पा चुके दुर्गा शंकर मिश्रा का इसी महीने रिटायरमेंट
Durga Shankar Mishra Retirement : 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र 30 जून को रिटायर होने जा रहे हैं. दुर्गा शंकर मिश्र को तीसरी बार सेवा विस्तार दिया गया था.
Durga Shankar Mishra Retirement : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Durga Shankar Mishra) 30 जून को रिटायर होने जा रहे हैं. दुर्गा शंकर मिश्र को तीसरी बार सेवा विस्तार दिया गया था. ऐसे में यूपी के नए मुख्य सचिव की तलाश शुरू हो गई है. नए मुख्य सचिव की दौड़ में कई नाम चर्चा में हैं.
IAS मनोज कुमार सिंह
नए मुख्य सचिव की दौड़ में सबसे पहला नाम मनोज कुमार सिंह का है. मनोज कुमार सिंह 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. मनोज कुमार सिंह को सीएम योगी का सबसे करीबी माना जाता है. वह ब्यूरोक्रेसी में नंबर दो पर आते हैं. वर्तमान में वह कृषि उत्पादन आयुक्त पद पर तैनात हैं. इसके साथ ही उनके पास औद्योगिक विकास आयुक्त की भी जिम्मेदारी है.
IAS एसपी गोयल
मुख्य सचिव की दौड़ में दूसरा नाम एसपी गोयल का है. एसपी गोयल 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं. वह सीएम ऑफिस में अपर मुख्य सचिव हैं. एसपी गोयल को सीएम योगी का काफी विश्वसनीय माना जताा है. एसपी गोयल दिल्ली जाकर सचिव पद पर तैनाती के लिए प्रयासरत हैं. यूपी से उन्हें एनओसी भी मिल गई है. चर्चा ये भी है कि केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालय में उन्हें सचिव पद पर तैनात किया जा सकता है.
IAS देवेश चतुर्वेदी
मुख्य सचिव की दौड़ में तीसरा नाम देवेश चतुर्वेदी का है. देवेश चतुर्वेदी 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं. वह प्रमुख सचिव नियुक्ति के साथ-साथ कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. देवेश चतुर्वेदी की छवि साफ सुथरे माने जाने वाले अधिकारियों में आती है. देवेश चतुर्वेदी के सीएम योगी से अच्छे रिश्ते माने जाते हैं और काफी विश्वसनीय भी हैं.
कब-कब मिला सेवा विस्तार
बता दें कि 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा को तीन बार सेवा विस्तार दिया जा चुका है. पहली बार मुख्य सचिव बनने के बाद 31 दिसंबर 2022 को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था. ऐसे में एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था. इसके बाद 31 दिसंबर 2023 को दोबारा सेवा विस्तार दे दिया गया था. इसके बाद 31 दिसंबर 2023 को तीसरी बार सेवा विस्तार किया गया था. 30 जून 2024 को तीसरी बार सेवा विस्तार समाप्त हो रहा है.
कौन हैं दुर्गा शंकर मिश्र
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्गा शंकर मिश्रा उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं. दुर्गा शंकर मिश्र ने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वे यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टन सिडनी से एमबीए कर चुके हैं. साथ ही इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज, द हेग से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया है.
यह भी पढ़ें : 'अबकी बार पेपर लीक सरकार', UGC NET एग्जाम को लेकर अखिलेश का हमला, सात साल में आठ भर्ती परीक्षा रद्द