UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में आज से ओढ़ना पड़ेगा कंबल, कूलर-AC हो जाएगा बंद, सर्दी को लेकर IMD का बड़ा अपडेट
UP Weather update: यूपी में महीने की शुरुआत मौसम के साफ रहने के साथ हो रही है. प्रदेश में ठंड बढ़ने के संकेत हैं पर मौसम शुष्क बना हुआ है. दिल्ली-NCR में ठंड की एंट्री से पहले ही प्रदूषण ने कोहराम मचा रखा है. दिल्ली हो या नोएडा दोनों ही जगह पर सुबह- सुबह धुंध की चादर दिखाई दे रही है.
UP Weather Today, लखनऊ: देश में कई जगहों पर आज, 1 नवंबर को भी दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है लेकिन मैदानी इलाकों में ठंड अभी भी 'लापता' है. यूपी में तापमान में बदलाव होने से रात में हल्की ठंड होने लगी है. कुछ पहाड़ी इलाकों को छोड़ दिया जाए तो देशभर के ज्यादातर इलाकों में आज भी गर्मी का प्रकोप जारी है, कुछ समय पहले दीपावली पर ठंडक दस्तक दे देती थी. आइए जानते हैं आपके शहर में मौसम कैसा रहेगा. पिछले कई दिनों से मौसम जैसे के तैसे बना हुआ है. यूपी में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है. इसलिए मौसम में कोई ज्यादा बदलाव नहीं देखा जा रहा है. दिवाली पर चले पटाखे के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है.
आज, 1 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहने की संभावना है. आज से मौसम में हल्का सा बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 1 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. 2 नवंबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है. यूपी में अगले तीन दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है. प्रदेश में कही भी बारिश या अन्य कोई चेतावनी नहीं जारी हुई है. 3, 4 और 5 नवंबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
सुबह-सुबह धुंध की चादर
दिल्ली-एनसीआर में ठंड की एंट्री से पहले ही प्रदूषण ने कोहराम मचाया हुआ है. दिल्ली हो या नोएडा दोनों ही जगह पर सुबह- सुबह धुंध की चादर दिखाई पड़ रही है. दिल्ली के कई इलाकों में 31 अक्टूबर को AQI 400 के पार रहा. विशेषज्ञों की मानें तो आज भी हवा और भी खतरनाक स्तर पर पहुंच सकती है.
इस दिन से करवट लेगा मौसम
यूपी में आने वाले 3 से 4 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. अनुमान है कि 5 नवंबर के बाद अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में कमी आएगी और ठंड भी बढ़ेगा.
नोएडा-गाजियाबाद की हवा जहरीली
दिवाली से ठीक पहले यूपी के कई जिलों में खुले हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया था. खासकर दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में AQI का लेबल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. आंकड़ों के अनुसार बुधवार को नोएडा में एयर क़्वालिटी इंडेक्स 262 तक पहुंच गया. वहीं गाजियाबाद में AQI का लेबल 277 दर्ज किया गया. इसके अलावा यूपी के राजधानी लखनऊ के इंड्रस्ट्रीयल एरिया में AQI का स्तर 300 के पार हो गया.
अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें
यह भी पढ़ें: Diet In Rainy Season: बारिश में क्या खाएं और क्या न खाएं? जानें मानसून के लिए परफेक्ट डाइट